Gohana

दो मई को होगा राजकीय कॉलेज बड़ौता का दीक्षांत समारोह

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीच में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार।

दो मई को होगा राजकीय कॉलेज बड़ौता का दीक्षांत समारोह
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
गांव बडोता में स्थित राजकीय कॉलेज बड़ौता में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह दो मई को आयोजित किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है। पहली बार दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि कॉलेज को बने करीब आठ साल हो चुके हैं। कॉलेज का पहला दीक्षांत समारोह मनाने जा रहे हैं। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। समारोह को लेकर कॉलेज का टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ उत्साहित है। समारोह में गांव भैंसवाल कलां स्थित राजकीय कॉलेज के प्राचार्य सूरज प्रकाश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वह अपने हाथों से बच्चों को डिग्रियां व पुरस्कार वितरण करेंगे। कॉलेज से पास आउट बच्चों को डिग्रियां वितरित की जाएंगी। इसके अलावा जिन बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियों में पोजीशन प्राप्त की है। उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी तैयारियों में पूरा स्टाफ जुटा हुआ है। इस मौके पर प्राध्यापक सरिता मलिक, साहिल सबरवाल, प्रदीप कुंडू, विजेंद्र दुग्गल, मीना देवी आदि मौजूद रही।

Related posts

आठ वर्षीय बच्चा-मेरे भाई को दर्द हो रहा है, उसको दर्द नही होने की दवा देदो।

Haryana Utsav

Medical: डा. सचिन लठवाल ने पीजी कोर्स के लिए प्राप्त की पहली रैंक

Haryana Utsav

बाबा मनशाह का संदेश: शिक्षा से खुलेंगे आपकी तरक्की के रास्ते

Haryana Utsav
error: Content is protected !!