GohanaHaryana

ग्रामीणों ने मंत्री के सामने रखी समस्याएं, समस्याओं को लेकर क्या बोली मंत्री

ग्रामीणों ने मंत्री के सामने रखी समस्याएं, समस्याओं को लेकर क्या बोली मंत्री
समस्याओं के समाधान के लिए अगली बार अधिकारियों को साथ लेकर आऊंगी-ढांडा

हरियाणा उत्सव, सोनीपत/गोहाना

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से प्रदेश की सभी विधानसभाओं में समान विकास हुआ है। विकास कार्यों में कोई भेदभाव नही हुआ है। बरोदा हलका में हमारा विधायक नही होते हुए भी विकास कार्य हुए हैं। प्रदेश में चहुमुखी विकास किया है। वह गांव जागसी की अनुसूचित चौपाल में पहुंची थी।


ढांडा ने कहा कि प्रदेश की जरूरतमंद महिलाओं को सेनिटरी पेड मुहैया करवाए जाएंगे। इस अभियान की शुरूआत कर दी है। आंगनवाडियों में बच्चों को फ्लेवर युक्त दुध दिया जाएगा। ग्रामीणों ने ढांडा से गांव में पानी निकासी, कुडा निषपादन, पेयजल की पाइप लाइन दबाने की मांग की। उन्होंने मांगो को पुरा करने के आश्वासन देते हुए कहा कि अब तो में अपने घर और परिवार के लोगों से मिलने आई हूं। अगले दौरे में अधिकारियों को साथ लेकर आउंगी और आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर सरंपच सुरेंद्र सहरावत, आजाद सुरा, कपूर सिंह, गुरुचरण, रामभज, हरिराम, धर्मपाल भीम सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

क्रीमीलेयर की शर्त को रद्द करने को पिछड़ों ने निकाली अधिकार पदयात्रा

Haryana Utsav

एमबीबीएस की नई फीस नीति वापस ले सरकार: एबीवीपी

Haryana Utsav

टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदाेलन का 138 वां दिन:बैसाखी के साथ-साथ जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी मनाई

Haryana Utsav
error: Content is protected !!