ONGC में निकली हजारों पदों की बंपर भर्ती, 17 अगस्त तक करें आवेदन
हरियाणा उत्सव
Source- https://dailynews360.patrika.com/
ONGC में हजारों पदों की बंपर भर्ती निकली है जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त तय की गई है। यह भर्ती विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 4182 पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं—
शैक्षणिक योग्यता
ONGC में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसमें संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट या आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी है।
— अकाउंटेंट के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएट होना जरूरी है।
— असिस्टेंट HR के लिए B.A. और B.B.A. की डिग्री का होना आवश्यक है।
— सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए सेक्रेटेरियल असिस्टेंट ट्रेड में ITI का होना जरूरी है।
— लेबोरेटरी असिस्टेंट- PCM और PCB से B.Sc. की डिग्री के साथ लैब असिस्टेंट (कैमिकल प्लांट) ट्रेड में ITI होना आवश्यक है।
— इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है।
आयु सीमा
इस भर्ती में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल निर्धारित है। जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
ONGC में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त 2020 तक ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcapprentices.ongc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।