December 22, 2024
GohanaHaryana

*कोनसी ग्राम पंचायत आरक्षित और अनारक्षित हैं*

* गोहाना तहसील –मुरथल खंड में कोनसी ग्राम पंचायत आरक्षित  हैं। *

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए पदों के आरक्षण का निकाला ड्रा
-आरक्षित और अनारक्षित पंचायतों व ब्लॉक समितियों को ड्रा किया

हरियाणा उत्सव, गोहाना/ अनिल खत्री/  रवि नारंग
गोहाना विकास एवं पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के मद्देनजर पंचायतों के आरक्षण के लिए ड्रा निकाला गया। एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 9 व हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 के अनुसार खंड गोहाना, कथूरा और मुंडलाना में सरपंचों व पंचायत समिति के वार्ड के पदों में से सामान्य, सामान्य महिला, अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जाति महिलाओं, पिछड़ा वर्ग के लिए पद आरक्षण जनगणना 2011 की फीसद के आधार पर निकाला गया है। इस मौके पर गोहाना खंड के बीडीपीओ मनोज कौशल, बीडीपीओ पूनम चंदा, एसीपीओ उमेद सिंह, सुरेंद्र पूनिया, पटवारी विकास, लेखा अधिकारी अरविंद आदि मौजूद रहे।

तीनों खंडों में ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षित- अनारक्षित
गोहाना खंड में 35 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें से अनुसूचित वर्ग के लिए सात ग्राम पंचायतें आरक्षित हंै। तीन महिला और चार अनुसूचित जाति के पुरुष के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा 9 ग्राम पंचायत सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए हैं और 19 अनारक्षित हैं।
– मुंडलाना खंड में 34 ग्राम पंचायतें आती हैं। जिसमें से अनुसूचित के लिए सात ग्राम पंचायते आरक्षित किया है। जिसमें तीन महिला और चार अनुसूचित जाति के पुरुष के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा 9 ग्राम पंचायत सामान्य महिलाओं के लिए हैं और 18 ग्राम पंचायतें अनारक्षित हैं।
-कथूरा खंड में 19 ग्राम पंचायत हैं। चार पंचायतें अनुसूचित वर्ग के लिए
आरक्षित हैं। जिसमें दो महिला और दो पुरुष के लिए आरक्षित हैं। पांच ग्राम पंचायतों सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। दस पंचायते अनारक्षित हैं।


*कोनसी ग्राम पंचायत आरक्षित और अनारक्षित हैं। *

        गोहाना खंड में ग्राम पंचायत न्यात, जौली, भैंसवाल कलां मिठान अनुसूचित जाति महिलओं के लिए और सरगथल, रभडा, बली ब्रहमणान व गढी उजाले खां अनुसूचित वर्ग के पुरुष के लिए आरक्षित हैं। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए बिलबिलान, गढी सराय नामदार खां, कासंडी, खेडी दमकन, मोई हुड्डा, नगर, पुठ्ठी, गामडी, कैलाना खास को आरक्षित किया है। इसके अलावा भैंवसाल कलां बावला, खानपुर कलां, कासंडा, कटवाल, लाठ, माहरा, रिवाडा, सिकंदरपुर माजरा, आंवली, रुखी, सैनीपुरा, बडौता, गिवाना, जसराना, रुखी खास, तिहाड मलिक, वजीरपुरा, बिधल व ककाना भादरी अनारक्षित हैं।

– *मुंडलाना खंड में ग्राम पंचायत खंदराई, गंगाना पेदडा पाना, हसनगढ अनुसूचित जाति महिला और ढुराना, शामडी लोचब, जागसी सुरा, शामडी सिसान अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित हैं। गंगाना टांडिया पाना, महमूदपुर चहल, बुसाना, नुरनखेडा, गंगाना, ईशापुर खेडी, जागसी सहरावत, राणाखेडी, महमूदपुर मान सामान्य वर्ग की महिलओं के लिए आरक्षित है। इसके अलावा ग्राम पंचायत गंगेसर, मातंड, शामडी बुरान, बिचपडी, चिडाना, बुटाना खेतलान, बरोदा मोर, भादोटी खास, छतहैरा, सिवानका, महमूदपुर माजरा, बुटाना कुंडू, बरोदा ठुठान, जवाहरा, खानपुर खुर्द, सिरसाढ, मंडलाना, कोहला अनारक्षित है।

-कथूरा खंड में  ग्राम पंचायत कथूरा, रिंढाना अनुसूचित जाति महिला के लिए और मदीना, मिर्जापुर खेडी अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित हैं। भैंसवान खुर्द, रिंढाना जिसरथान, धनाना, घडवाल तिहाई ग्राम पंचायत सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हैं। अन्य पंचायतें अनारक्षित हैं।

मुरथल खंड की ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों की सीट की गई आरक्षित

– ड्रॉ के माध्यम से किया गया सीटों का आरक्षण, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 11 सीट
     शुक्रवार को मुरथल खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के लिए सीटों का आरक्षण किया गया। इसके लिए ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच पद आरक्षित किये गये।
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के निर्देशानुसार एसडीएम विजय सिंह के नेतृत्व में मुरथल खंड की ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों की सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 11 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद आरक्षित किये गये, जिनमें बसौदी, कामी, उमेदगढ़, धतूरी,कमासपुर, मछरौला, पीपली खेड़ा, जगदीशपुर, रसूलपुर तथा किशोरा और मिमारपुर शामिल हैं।
अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच पद आरक्षित किये गये हैं, जिनमें टिकौला व मलिकपुर और जाजल शामिल हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए पांच ग्राम पंचायतें सरपंच पद के लिए आरक्षित की गई, जिनमें खेवड़ा, दीपालपुर, रामनगर, हसनपुर और भुर्री सम्मिलित हैं। शेष ग्राम पंचायतों के सरपंच पद अनारक्षित रखे गए हैं।
अनारक्षित सरपंच पदों वाली ग्राम पंचायतों में जैनपुर, कुराड़-इब्राहिमपुर, सनपेड़ा, झुंडपुर, गढ़ मिरकपुर, गढ़ी बख्तावरपुर, टांडा, पबनेरा, राजपुर, भिगान, ताजपुर, असदपुर, बड़ौली, जोशी चौहान, लड़सौली, मेहंदीपुर, मुकीमपुर, मुरथल, नांदनौर, नांगल खुर्द, पलड़ा, पलड़ी कलां और पलड़ी खुर्द शामिल है।

Related posts

अंबेडकर भवन समिति ने मनाया संविधान दिवस

Haryana Utsav

Crime-गोहाना के होटल में प्रेमी जोडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Haryana Utsav

राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए 26 खिलाडियों का चयन

Haryana Utsav
error: Content is protected !!