दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं तक पोस्टल बैलेट पेपर उपलब्ध करवाने के निर्देश
हरियाणा उत्सव, गोहाना
कोरोना संक्रमण के चलते दिव्यांग और 80 आयुवर्ग के मतदताओं का मतदान पोस्टल बैलेट पेपर से करवाया जाएगा। इसी के मद्देनजर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ने सुपरवाईजरों की बैठक ली। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने सुपरवाइजरों को दिव्यांग और 80 आयुवर्ग के मतदताओं तक पोस्टल बैलेट पेपर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमित, क्वारंटाईन व्यक्तियों, दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्ग का मतदान पोस्टल बैलेट पेपर से होगा। इनके पास 12 अक्टूबर तक पोस्टल बैलेट पेेपर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रत्योक बूथ पर सुपवाईजरों की जिम्मेदारी लगाई गई है। अपनी जिम्मेदारी में लापरवाही करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के 5092 मतदाता हैं, जिनमें 2283 पुरुष व 2809 महिला मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 1856 है। इस मौके पर तहसीलदार रोशनलाल भी मौजूद रहे।
next post