November 25, 2024
GohanaHaryana

जैन स्कूल के अध्यक्ष बने अधिवक्ता पंकज जैन और वीरेन्द्र जैन उर्फ भालू उपाध्यक्ष

जैन स्कूल के अध्यक्ष बने अधिवक्ता पंकज जैन और वीरेन्द्र जैन उर्फ भालू उपाध्यक्ष

हरियाणा उत्सव/ गोहाना

मुख्य बाजार स्थित जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें अधिवक्ता पंकज जैन को अध्यक्ष और वीरेंद्र जैन उफ्र भालू को उपाध्यक्ष चुना गया।

जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का इतिहास करीब 106 साल पुराना है। ब्रिटिश शासन में गोहाना शहर में 1914 में जैन समाज ने जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को स्थापित किया था। शुरु से अबतक चुनाव सर्वसम्मति से होता रहा है। इस बार भी कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति से हुए है। नई कार्यकारिणी का चुनाव पीठासीन अधिकारी के रूप में स्कूल के प्रिंसीपल केएल दुरेजा ने करवाया। यह चुनाव बीईओ गोहाना कार्यालय के सहायक रामबीर सिंह की उपस्थिति में हुआ। अधिवक्ता पंकज जैन अध्यक्ष, वीरेन्द्र जैन उर्फ भालू उपाध्यक्ष, वीरेन्द्र जैन उर्फ गुल्लू महासचिव, संजय जैन पुत्र जयभगवान जैन सह-सचिव और राकेश जैन कोषाध्यक्ष बने। कार्यकारिणी के सदस्य पंकज जैन पुत्र राजेन्द्र जैन, संजय जैन पुत्र सतीश्वर दयाल जैन, संजय जैन पुत्र ओम प्रकाश जैन, सोनू जैन और अभिषेक जैन बने।

Related posts

शहरी नागरिक प्रोपर्टी टैक्स भरने में नहीं ले रहे रूचि

Haryana Utsav

जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के दो बाक्सरों ने जीते पदक

Haryana Utsav

स्वच्छता सर्वेक्षण थ्री की तैयारियों में जुटा गोहाना नगर परिषद

Haryana Utsav
error: Content is protected !!