GohanaHaryana

कृषि कानूनों के खिलाफ 26 को करेंंगे दिल्ली का घेराव-चढूनी

BKU

कृषि कानूनों के खिलाफ 26 को करेंंगे दिल्ली का घेराव-चढूनी

Haryana Utsav, Gohana:

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली का घेराव करने के लिए 26 नवंबर को रवाना होंगे। वापसी कब होगी इसका कोई पता नही। यह बात भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कही। वह दिल्ली घेराव के लिए विभिन्न गांव में ग्रामीणों को निमंत्रण देने के लिए पहुचे थे।

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि कृषि कानून खेतीबाड़ी को पंूजीपतियों की गुलाम बना देंगे। काले कानून को खत्म करवाने के लिए दिल्ली का घेराव करना बहुत जरूरी है। हमारे साथ वही किसान चलेंगे जिन्हें डर न लगता हो। डंडे भी बरस सकते हैं, छाती पर गोलियां भी खानी पड़ सकती हैं तथा केस भी झेलने पड़ सकते हैं। किसान करो या मरो की तैयारी के लिए अपने घरों से बाहर निकलेंगे। चढूनी भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल के साथ गोहाना के 5 गांवों मुंडलाना, बुसाना, छतैहरा, कथूरा और छिछड़ाना गांवों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में दो स्थानों पर दिल्ली का घेराव होगा। इनमें पहला स्थान सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर और दूसरा स्थान बहादुरगढ़ में नया गांव होगा। उन्होंने कहा कि जाने वाले किसान अपने-अपने बिस्तर साथ ले कर जाएंगे तथा एक वक्त का खाना भी पैक करवा कर ले कर जाएंगे। इस मौके पर भगत सिंह छिछड़ाना, कृष्ण छिछड़ाना, रोहित मलिक, अशोक नरवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

कहां कहां मनाया संविधान दिवस

Haryana Utsav

न्यू बीडीएस कोचिंग संस्थान के 18 छात्रों ने मिलिट्री स्कूल की प्ररीक्षा पास की

Haryana Utsav

दूसरे दिन किसी ने नहीं किया नामांकन पत्र जमा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!