GohanaHaryana

लाला लाजपत राय भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे- डांगी

फोटो-6- लाला लाजपत राय की प्रतिमा को नमन करते हुए मोर्चा के सदस्य।

लाला लाजपत राय भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे- डांगी

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को चौपडा कालोनी में लाला लाजपत राय का 92वां बलिदान दिवस मनाया। कार्यक्रम में मोर्चा के संरक्षक आजाद सिंह डांगी मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे।

उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं। उनका जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था और मृत्यु 17 नवंबर 1928 की रात को हुई थी। इन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता है। 1928 में इन्होंने साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इस दौरान अंग्रेजों ने लाठी-चार्ज कर दिया था, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के कुछ दिन बाद 17 नवंबर 1928 को इनकी मृत्यु हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग से सेवानिवृत अधिकारी राजेंद्र डांगी ने की। इस मौके पर हरि किशन खत्री, सुरेश गुलिया, मुखत्यार सिंह डांगी, राजेश, सुरेश, पंकज सैनी, सोनू आदि मौजूद रहे।

Related posts

रेलवे लाइन की तरफ खुले अवैध दरवाजे व रास्ते किए बंद

Haryana Utsav

गोहाना नप में हुए भ्रष्टाचार को सबूत के साथ जनता के सामने रखेंगे: अनुराग

Haryana Utsav

मान स्कूल के संस्थापक की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

Haryana Utsav
error: Content is protected !!