ChandigarhGohana

सी.टी यूनिवर्सिटी ने कैरियर को लेकर छात्रों का किया मार्गदर्शन

मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए सीटी यूनिवर्सिटी के अधिकारी

-यूनिवर्सिटी बाटेगी 40 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप
हरियाणा उत्सव, गोहाना: (भंवर सिंह)
सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना व वल्र्ड असेसमेंट काउंसिल बोस्टन अमेरिका द्वारा गोहाना के बजाज पैलेस में एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के एडमिशन विभाग के हरियाणा के अध्यक्ष अंकुश ने की। मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के एडमिशन निदेशक अतिंदरपाल सिंह पहुंचे। मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में डॉ रविंद्र चौधरी पहुंचे।

अतिंदरपाल सिंह ने कहा कि दसवीं कक्षा से ही आपको अपना कैरियर चुनना होगा। उसके बाद आप उसी की तैयारी करें। यूनिवर्सिटी की तरफ से मेधावी छात्रों के लिए 40 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप बांटी जाएगी। इसी स्कॉलरशिप से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आधुनिक युग में आधुनिक शिक्षा प्राप्त करना भी जरूरी है। सीटी यूनिवर्सिटी छात्रों को बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है।

डॉ रविंद्र चौधरी ने कहा कि उचित मार्गदर्शन से ही आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सही जानकारी के अभाव में होनहार छात्र भी असफल हो जाते हैं। बिना मार्गदर्शन के आप भटकते रह जाते हैं। सुनहरा मौका आपको एक बार ही मिलता है। उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। सीटी यूनिवर्सिटी का यह कार्यक्रम आपके लिए एक मौका है। इसका भरपूर फायदा ले। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के एडमिशन ब्रांच के सहायक प्रबंधक अभिषेक, फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर रोहतक ब्रांच के प्रबंधक विशाल सिंह, हर्ष मलिक आदि मौजूद रहे।

Related posts

कुछ ही सेकंड में अमूल के डिस्ट्रीब्यूटर से पिस्तौल के बल पर 7 लाख रुपए लूटे

Haryana Utsav

Education: गोहाना के कॉलेज में एमकॉम की 20 और एमए भूगोल की 40 सीटें बढ़ी

Haryana Utsav

Sports: टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनीपत ने पलवल को हराया

Haryana Utsav
error: Content is protected !!