Sonipat

CET Exam: सोनीपत में सीईटी के परीक्षार्थियों के लिए सुविधा

सीईटी परीक्षा 2025:
सोनीपत में परीक्षार्थियों के लिए आठ धर्मशालाओं में रात्रि ठहराव की व्यवस्था की।
-परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए लगाई गई 143 शटल फीडर बसें

पानीपत व भिवानी से आ रहे हैं सबसे अधिक परीक्षार्थी, जबकि सोनीपत से गुरुग्राम जा रहे हैं सबसे ज्यादा अभ्यर्थी

हरियाणा उत्सव, सोनीपत (भंवर सिंह)
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए परिवहन, ठहराव, सुरक्षा, स्वास्थ्य व सूचना सेवाओं की समुचित व्यवस्था कर दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि पानीपत, भिवानी, दिल्ली व अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को लेकर आने वाली बसों व शटल बसों के लिए दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में अस्थायी पर्किग यार्ड बनाया गया है। जबकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए डीटीआई ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) मुरथल से 143 शटल फीडर बसें तैनात रहेंगी। सभी बसों के रूट व ठहराव स्थान पूर्व निर्धारित किए गए हैं।

अधिकारियों ने स्थलों का किया निरीक्षण
अस्थायी पार्किग यार्ड,डीटीआई फीडर बस रूट्स व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चंद्र और जीएम रोडवेज संजय कुमार ने सीटीआई मुरथल, मुरथल विश्वविद्यालय, सोनीपत मुख्य बस अड्डा  का दौरा किया और सभी प्रबंधों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एक दिन पहले आने वाले परीक्षार्थियों के लिए आठ धर्मशालाओं में निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था

उपायुक्त ने बताया कि जो परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पहले या परीक्षा के बाद देर शाम तक रुकते हैं, उनके रात्रि ठहराव के लिए सोनीपत शहर की आठ धर्मशालाओं को अस्थायी रूप से अधिग्रहित किया गया है, जहां परीक्षार्थी निःशुल्क ठहर सकते हैं। इन धर्मशालाओं में कमरों व हॉल की संख्या के अनुसार ठहरने की व्यवस्था की गई है। ये धर्मशालाएं हैं।

1. अग्रवाल धर्मशाला, काठ मंडी, रोहतक रोड
2. छोटू राम धर्मशाला, गोहाना रोड
3. जाट धर्मशाला, आर्य नगर
4. शेर सिंह धर्मशाला
5. महाराज अग्रसेन धर्मशाला, सेक्टर 14/15
6. पालीवाल धर्मशाला
7. वीर बंदा बहादुर बैरागी धर्मशाला, महलाना रोड
8. जैन स्थानक

एडमिट कार्ड जारी, रोडवेज सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन तेजी से जारी
उपायुक्त ने बताया कि सीईटी-2025 के एडमिट कार्ड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in या cet2025groupc.hryssc.com  से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा स्थलों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
https://tinyurl.com/CET-2025-Travel-Registration

58 परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण
सोनीपत जिले में 37 स्थानों पर 58 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, बैठने, चिकित्सा, नियंत्रण कक्ष, बिजली तथा आपातकालीन सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों से संबंधित जानकारी दिए लिंक पर जाकर परीक्षार्थी प्राप्त कर सकते हैः https://tinyurl.com/5n754nbj

उपायुक्त ने परीक्षार्थियों  से की अपील
उपायुक्त सुशील सारवान ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय से पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। हर केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड व निरीक्षण दलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है

Related posts

सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मïचारी 21 हजार 816 वोटों से जीते

Haryana Utsav

गोहाना व गन्नौर में बनेंगी (आइएमटी) इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप

Haryana Utsav

फ्लोर मिल चलाने वाले एक युवक की गोली मार कर हत्या

Haryana Utsav
error: Content is protected !!