Uncategorized

गनौर विधायिका निर्मल ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया

जिला प्रेस क्लब

जिला प्रेस क्लब ने सकारात्मक सोच रखने वालों को किया सम्मानित३

हरियाणा उत्सव, खरखौदा- सोनीपत (भंवर सिंह)

जिला प्रेस क्लब सोनीपत द्वारा खरखौदा में हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायिकानिर्मल रानी ने शिरकत की और शिक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों व मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों को मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश महिला आयोग उपचेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल, द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया, डॉक्टर सुबोध दहिया, इनैलो लोकसभा प्रत्याशी अनूप दहिया, गजे सिंह एडवोकेट, समाजसेवी नवीन दहिया, भारत शर्मा समाजसेवी अदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रधान राजेश आहूजा ने की व महासचिव श्याम सुंदर शर्मा, संरक्षक राजेश कुमार खत्री, संरक्षक जसबीर खत्री व अन्य पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत किया।

दांऐ से महिला आयोग उपचेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल पत्रकार सुखबीर सैनी व प्रधान राजेश आहुजा को सम्मानित करते हुए
दांऐ से महिला आयोग उपचेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल पत्रकार सुखबीर सैनी व प्रधान राजेश आहुजा को सम्मानित करते हुए

विधायक निर्मल रानी ने खरखौदा के प्रताप स्कूल में आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह की पत्रकारों को भी बधाई दी व द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया, डॉक्टर सुबोध दहिया के संचालन में चल रहे प्रताप स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में यहाँ से छात्र छात्रों ने अच्छी शिक्षा ग्रहण कर व खेलों में कई मैडल प्राप्त कर खरखौदा का नाम देश ही नहीं विदेशों में नाम रोशन किया है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि पत्रकार हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह करके एक अच्छा संदेश दे रहे हैं व छात्रों व समाज सेवियों को सम्मानित कर रहे हैं।

जिला प्रेस क्लब के सदस्य कार्यक्रम के बाद गु्रप में सभी साथियों के साथ

इस अवसर पर प्रदेश महिला आयोग उपचेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने उपस्थित पत्रकारों को डायरी पेन देकर सम्मानित किया। इस दौरान सोनीपत जि़ले के पत्रकारों में जिला प्रेस क्लब सोनीपत के प्रधान राजेश आहूजा, महासचिव श्याम सुंदर शर्मा, संरक्षक राजेश कुमार खत्री, संरक्षक जसबीर खत्री, सहसचिव हरीश, कोषाध्यक्ष रणबीर रोहिल्ला, सुखबीर सैनी, पवन बंसल, परवीन कुमार, सोमपाल, रविन्द्र वर्मा, बिजेन्द्र सिंघमार, श्याम सुन्दर वशिष्ठ, अनिल कुमार खत्री, अनिल खत्री, आदेश त्यागी, संजीव कौशिक, जोगेन्द्र सहराया, अरुण दुहन, उमेश, अमित त्यागी आदि मौजूद थे।

Related posts

-अंकित बोहत ने पावर लिफ्टिंग में जीते दो स्वर्ण पदक, सम्मान समारोह आयोजित

Haryana Utsav

हाईवे पर तीन घंटे तक बैठे रहे किसान, पुलिस ने डायर्वट कर दिए वाहन

Haryana Utsav

हरियाणा में SC कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण, प्रमोशन के 2 पद उपलब्ध होने पर मिलेगा फायदा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!