Gohana

Jhalkari bai: गांव रूखी में झलकारी बाई की जयंती पर कार्यक्रम कर किया नमन

jhalkari bai

झलकारी बाई महान विरांगना थी।
हरियाणा उत्सव, गोहाना
रूखी गांव में आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा द्वारा झलकारी बाई की जयंती मनाई गई। उन्होंने झलकारी बाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीबी भंवरा ने कहा कि झलकारी बाई महान विरांगना थी। 1857 की क्रांति में उन्होंने झांसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध लड़ते हुए कई हमलों को विफल किया था। झलकारी बाई बचपन से ही साहसी थी। उनके साहस के चलते ही महारानी लक्ष्मीबाई ने उन्हें सेना मे भर्ती किया था। अंग्रेजों के साथ वीरता से लड़ते हुए शहीद हो गई थी। उन्होंने युवाओं को क्रांतिकारियों के आदर्शों का अनुशरण करने का संदेश दिया। इस अवसर पर आजाद डांगी, ईशा पांचाल, अजीत सिंह, मेनपाल पांचाल, कर्मवीर ढलवाल, रणबीर, लक्ष्मी देवी, मीनू, अन्नू, वंश तथा अजमेर पांचाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

कहां बिकी सबसे ऊंचे भाव में सरसों

Haryana Utsav

बरोदा उपचुनाव: 14 टेबल पर 20 राउंड में होगी मतगणा

Haryana Utsav

Sports: गांव पीनाना के अंकित मलिक ने 15 सौ मीटर की दौड़ में जीता गोल्ड

Haryana Utsav
error: Content is protected !!