डा. सचिन लठवाल ने पीजी कोर्स के लिए प्राप्त की पहली रैंक
-पीजी कोर्स के प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम घोषित
हरियाणा उत्सव/ गोहाना
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) द्वारा पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम में गांव चिड़ाना के डा. सचिन लठवान ने (स्पोंसर्ड कैटेगरी) प्रायोजित श्रेणी में प्रदेश स्तर पर पहला और राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में पहला रैंक प्राप्त करने पर गांव में खुशी की लहर है।
Read also- गरीब बच्चे प्राइवेट स्कूलों में 10 मई से 25 मई तक कर सकेंगे आवेदन
डा. सचिन लठवाल ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद के गोल्डफील्ड मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। उसके बाद गांव मुंडलाना स्थित सीएचसी में मेडिकल अधिकारी (एमओ)के रूप में कार्यभार संभाला। उसके बाद इन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सक बनने के लिए परीक्षा दी थी। यह परीक्षा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा आठ मई को आयोजित की गई थी। जिसका परीणाम 14 मई को घोषित किया गया है। डा. सचिन लठवाल ने 92.4 प्रतिशत के साथ 4239 रैंक प्राप्त की है। यह रैंक प्रायोजित श्रेणी में प्रदेश में पहला और राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा रैंक है। (पीजी कोर्स) विशेषज्ञ कोर्स के लिए जून-जुलाई में काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के आधार पर पीजी कोर्स में प्रवेश मिलेगा।