Uncategorized

आहुलाना चीनी मिल के मरम्मत कार्य में तेजी लाए अधिकारी: उपायुक्त सुशील सारवान

Ahulana Sugar Mill

उपायुक्त सुशील सारवान ने शुगर मिल गोहाना के अधिकारियों की बैठक ली
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
चैधरी देवीलाल शुगर मिल गोहाना में आगामी गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। बुधवार को उपायुक्त एवं चैयरमैन शुगर मील सुशील सारवान ने शुगर मिल के अधिकारियों के साथ शुगर मिल गोहाना में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की वो पेराई सीजन 2025-26 के लिए मरम्मत के कार्य में तेजी लाए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो मरम्मत के कार्य के लिए मशीनों के स्पेयर पार्ट की खरीद, मरम्मत व रखरखाव के कार्य को पारदार्शिता से करें व सरकार की नीतियों के हिसाब से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो इस मरम्मत के कार्य को ईमानदारी से कर अपनी जिम्मेवारी को निभाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वो अपने लंबित कार्य को जल्द से पूरा कर ले। किसी भी लापरवाही के लिए अधिकारी व कर्मचारी स्वंय जिम्मेवार होगा। उपायुक्त ने बैठक मे शुगर मिल के लेखा रिकार्ड को भी जांचा। इस मौके पर प्रबंध निदेशक शुगर मिल अंकिता वर्मा, सीएओ जितेन्द्र शर्मा, चीफ इंजीनियर अनिल चैहान, अधीक्षक अनिल शर्मा, शुगर सैल मैनेजर, घनीराम शर्मा, अनिल वर्मा सहायक रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार व अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Gohana Vidhansabha ka Result

Haryana Utsav

सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ समिति ने बांटे कंबल

Haryana Utsav

अब इन किसानों के खातों में नहीं आएंगे 6 हजार रुपये

Haryana Utsav
error: Content is protected !!