Sonipat

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल हुए विभिन्न शोक सभाओं में

Dipty CM

-अशोक विहार व सेक्टर-23 तथा गुहणा और बरोदा जाकर जताया शोक

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

सोनीपत: हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को विभिन्न शोक सभाओं में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारों को ढांढ़स बंधाई। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए हिम्मत दी कि वे इस दुख के समय में उनके साथ हैं।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सबसे पहले अशोक विहार की गली नंबर-4 में पहुंचे जहां उन्होंने राजपाल उर्फ राजू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने राजपाल के पुत्र प्रिंस को हिम्मत बंधाते हुए पूरे परिवार को सांत्वना दी। इसके उपरांत वे सेक्टर-23 में अपने कार्यकर्ता प्रमोद मोदी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रमोद मोदी की माता बैदो देवी के निधन पर दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सेक्टर-23 में ही राजकुमार रिढ़ाऊ की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने उनके पुत्र सुमित के आवास पर पहुंचे।
इसके पश्चात् उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुहणा गांव गए, जहां उन्होंने हलका अध्यक्ष नरेंद्र गहलावत के बड़े भाई रमेश गहलावत की मृत्यु पर दुख व्यक्त करने उनके आवास पर गए। अंत में वे बरोदा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व हलका अध्यक्ष नफे मोर की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि भगवान शोक संतप्त परिवारों को हिम्मत दें और यह असीम दुख सहने की ताकत प्रदान करें।
इस दौरान पूर्व विधायक एवं जजपा के जिलाध्यक्ष पदम सिंह दहिया, एस डी एम आशिष वशिष्ठ, पूर्व विधायक रमेश खटक, कुलदीप मलिक, देवेंद्र कादयान, पवन खरखौदा, रणधीर मलिक, तेलूराम जोगी, बबीता दहिया, सुमित राणा, रणबीर दहिया, जोनी लठवाल, शीलू खासा, डॉ राममेहर राठी,सतीश दुभेटा,प्रदीप बड़वासनी, रामचंद्र देशवाल, देवेंन्द्र कादयान, समुंद्र आहुलाना, अजित आंतिल, किरण, प्रकाश, नरेश कहल्पा, अमित मोर, अनिल मान आदि मौजूद रहे।

Related posts

पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट दिलाना रहेगी प्राथमिकता-सांसद कौशिक

Haryana Utsav

जातिगत आधार पर जनगणना कराने के समार्थन में कश्यप समाज

Haryana Utsav

भगवान वाल्मीकि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे राज्यमंत्री बिसंबर वाल्मीकि

Haryana Utsav
error: Content is protected !!