DelhiGohanaHaryana

जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के दो खिलाड़ी सेना में चयनित

Jai Bala ji Sports Acadmy

जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के दो खिलाड़ी सेना में चयनित

हरियाणा उत्सव, गोहाना

खंदराई मोड स्थित जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के दो बोक्सरों का चयन सेना में हुआ है। रविवार को अकादमी में दोनों खिलाडिय़ों का सममान समारोह किया। सयुंक्त रूप से मुख्य अथिति के रूप में अकादमी संचालक जितेंद्र हुड्डा व अध्यक्ष अनिल मोर पहुंचे। अकादमी के मुख्य कोच नवीन हुड्डा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

Jai Bala ji Sports Acadmy

नवीन हुड्डा ने बताया कि अकादमी के दो बोक्सर अमित सिवाच और पवित्र सिवाच का चेयन सेना में हुआ है। दोनों खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर बोक्सिंग में स्वर्ण पदक जीते हैं। उसी के आधार पर दोनों का चयन सेना हुआ है। दोनों खिलाड़ी सेना की ट्रैनिंग पूरी करने के बाद गोहाना से जींद रोड स्थित अकादमी में पहुंचे हैं। अमित सिवाच गांव घडवाल और पवित्र सिवाच रोहतक की तहसील महम गांव भेणी सर्जन निवासी है। अकादमी संचालक जितेंद्र हुड्डा ने कहा कि दोनों खिलाडिय़ों ने अपना व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अशोक नरवाल, मेहर सिंह, नरेंद्र कुंडू, बृजेश सहरावत, मनजीत सहरावत आदि मौजूद रहे।

Related posts

कोयले के भाव बढऩे से ईंट भट्टा एसोसिएशन ने ईंटों के भाव बढ़ाए

Haryana Utsav

बरोदा के लोग सरकार के साथ आकर विकास में हिस्सेदारी करें : संदीप

Haryana Utsav

नंदलाला गोशाला के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यमक्रम प्रस्तुत किए।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!