GohanaHaryana

बरोदा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी ने 10 हजार 566 मतों से जीत दर्ज की

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने 10 हजार 566 मतों से जीत की दर्ज

– दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को मिले 50 हजार 70 मत
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
बरोदा उप-चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार इंदूराज नरवाल उर्फ भालू ने 10 हजार 566 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। कांग्रेसी प्रत्याशी ने 60 हजार 636 मत प्राप्त किये, जबकि  दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के प्रत्याशी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को 50 हजार 70 वोट मिले। सामान्य चुनावी पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त की विशेष उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष कुमार ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा।
Induraj Narwal
Induraj Narwal
– कांग्रेस प्रत्याशी इंदूराज नरवाल को मिले 60 हजार 636 वोट
– 469 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया, 81 मत किये गये रद्द
– 1 लाख 80 हजार 529 मतदाताओं में से 1 लाख 22 हजार 565 ने किया मतदान
सोनीपत जिला के अंतर्गत बरोदा विधानसभा के उप-चुनाव 3 नवंबर को आयोजित किये गये थे, जिसकी मतगणना मंगलवार को सुबह 08:00 बजे प्रारंभ की गई। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट की गिनती से की गई, जिसके उपरांत 08:30 बजे ईवीएम की मतगणना शुरू हुई। ईवीएम की पूरी मतगणना 20 राउंड में हुई, जिसके लिए 14 टेबल लगाई गई थी। सामान्य चुनावी पर्यवेक्षक  रामलखन प्रसाद गुप्ता व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया तथा निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार के कुशल निर्देशन में पूर्ण पारदर्शिता व सभी हिदायतों की अनुपालना के साथ मतगणना कराई गई।
Yogeshwar dutt
Yogeshwar dutt
मतगणना के प्रारंभ होने से पूर्व तथा संपन्न होने तक सामान्य चुनावी पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मतगणना केंद्र में ही मौजूद रहे। मतगणना की शुरुआत होने पर पहले राउंड से ही कांग्रेसी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली, जो अंतिम राउंड तक कायम रही। कुछ राउंड में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने कांग्रेसी प्रत्याशी को पछाड़ा, किंतु वे बढ़त को तोडऩे में सफल नहीं हुए। भाजपा प्रत्याशी ने  दूसरे राउंड व 12वां तथा 15वां व 18वां और 19वें राउंड में बढ़त हासिल की। शेष राउंड में कांग्रेसी प्रत्याशी को बढ़त प्राप्त हुई। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी को आखिर में हार का सामना करना पड़ा।
Rajkumar Saini
Rajkumar Saini
बरोदा उप-चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी ने 60636 मत प्राप्त किये जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के प्रत्याशी ने 50076 वोट हासिल किये। तीसरे नंबर पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसुपा) के प्रत्याशी राजकुमार सैनी रहे, जिन्होंने 5611 वोट प्राप्त किये। चौथा नंबर इनेलो के उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह मलिक का रहा, जिनको 5003 मत प्राप्त हुए। इनके बाद पांचवे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी संत धर्मवीर चोटीवाला रहे, जिन्होंने 328 वोट हासिल किए। छठे नंबर पर 288 वोटों के साथ राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के उम्मीदवार इंद्र सिंह रहे। सातवां स्थान निर्दलीय प्रत्याशी शक्ति सिंह हुड्डा को मिला, जिन्होंने 158 वोट प्राप्त किये।
Jogender Malik
Jogender Malik
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे वाली एकमात्र महिला प्रत्याशी सरोजबाला को 153 वोट मिले और वे आठवें स्थान पर रही। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोके्रटिक) के उम्मीदवार सुमित चौधरी 9वें स्थान पर रहे, जिन्हें 92 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी रामफल शर्मा 73 वोट हासिल करके 10वें स्थान पर रहे। उप-चुनाव में 11वां स्थान निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण कुमार को मिला, जिन्होंने 48 मत प्राप्त किए। निर्दलीय प्रत्याशी कमलजीत 46 वोट प्राप्त करके 12वें स्थान पर रहे। भारतीय जनराज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडऩे वाले सोनू चोपड़ा को 13वां स्थान मिला जिन्होंने 32 वोट हासिल किए। उप-चुनाव में अंतिम स्थान पर अर्थात् 14वें स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार गुलशन रहे, जिनको 27 वोट मिले।
बरोदा उप-चुनाव में मतदाताओं ने नोटा का भी प्रयोग किया। बरोदा के 469 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। उप-चुनाव में 81 मतदाताओं के वोट रद्द भी किए गए। रद्दे किये गये सभी मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त हुए थे। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 611 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 81 मत रद्दे किये गये। कांग्रेस प्रत्याशी को 269 पोस्टल बैलेट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार ने 220 पोस्टल बैलेट हासिल किए। इनेलो प्रत्याशी को 19, लोसुपा प्रत्याशी को 10, निर्दलीय प्रतशी सोनू चोपड़ा को 1, गुलशन को 1, प्रवीण कुमार को 2, रामफल शर्मा को 1, शक्ति सिंह हुड्डा को 2, सरोजबाला को 4 और एक पोस्टल बैलेट नोटा को मिला। इस प्रकार पोस्टल बैलेट से 530 वैध मत प्राप्त हुए।
सुव्यवस्थित ढंग से शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न हुई। अंत में सामान्य चुनावी पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त की विशेष उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष कुमार ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र भेंट किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर, एसडीएम विजय सिंह, एसडीएम सुरेंद्र दून, शुगर मील के प्रबंधक निदेशक सुरेंद्र सिंह दून, कानूनगो अमरेंद्र दहिया, डा. पवन दहिया आदि अधिकारीगण मौजूद थे।

Related posts

देश व प्रदेश में मंडियां दीनबंधु छोटूराम की देन

Haryana Utsav

Guest teacher: गेस्ट टीचर को बिना नोटिस हटाने का आरोप

Haryana Utsav

गोहाना: प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने वालों के काटे चालान

Haryana Utsav
error: Content is protected !!