Delhi

बैंक जाने से पहले इस महीने में बैंक की कितनी छुट्टियां?

बैंक जाने से पहले इस महीने में बैंक की कितनी छुट्टियां?

हरियाणा उत्सव, बीएस वाल्मीकन

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए लोकडाउन लगाया गया है। संक्रमण ज्यादा फैला हुआ है, ऐसे में कुछ लोग नेट बैंकिंग का सहारा लेते हैं, लेकिन कुछ कार्य ऐसे होते हैं बैंक में पहुंचकर मैनुअल करवाना पडता है। बुजुर्गों को पेंशन लेना पड़ता है इत्यादि कार्य करने होते हैं। बैंक जाने से पहले आप इस माह में बैंकों की होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखे ले। जून 2021 में किस तारीख को बैंक बंद रहेगा। ताकि आपको परेशानी न हो।

इस सप्ताह में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट

06 जून 2021 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेगा
12 जून 2021 को दूसरा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
13 जून 2021 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेगा
15 जून 2021 वाईएमए दिवस और रज संक्रांति के कारण मिजोरम और ओडि़सा में बैंक बंद रहेंगे।
20 जून 2021 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेगा
25 जून 2021 को गुरु हरगोविंद जी की जयंती के कारण जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेेंगे।
26 जून 2021 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
27 जून 2021 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेगा
30 जून 2021 को रेमनाजी होने के चलते मिजोरम में बैंक की छुट्टी रहेगी।

Related posts

मौसम अपडेट-पारा 40 डिग्री , दो दिन बाद बादल लाएंगे राहत, दोपहर में चलने लगी गर्म हवाएं, रात में भी अब बढऩे लगा है तापमान

Haryana Utsav

सेना की भर्ती में युवाओं को मिले उम्र में एक साल की छूट

Haryana Utsav

गर्मी आते ही बढ़ा मिट्टी के मटकों का क्रेज

Haryana Utsav
error: Content is protected !!