Delhi

मोदी सुरक्षा चूक मामले की जांच करेंगी सेवानिवृत्त महिला जज, कौन है सेवानिवृत्त महिला जज

Modi Security Laps

हरियाणा उत्सव/ सोनीपत राष्ट्रीय

नई दिल्ली । एजेंसी

पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हुआ है, जहां सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले पर अपना एक्शन तय कर रहा है। आपको बतादें कि, मामले में किसी तरह का पक्षपात न हो, इसकी गंभीरता से निष्पक्ष जांच हो सके, इसके लिए कोर्ट ने पंजाब और केंद्र की जांच समिति को भंग करते हुए अपनी तरफ से एक स्वतंत्र जांच समिति का गठन किया है। जो इस पूरे मामले की तह तक जाते हुए इसकी जांच करेगी। वहीं, अब इस स्वतंत्र जांच समिति के अध्यक्ष का नाम भी सामने आ गया है, जिसकी अध्यक्षता में पूरे मामले की जांच होगी और रिपोर्ट बनेगी।

देखें कौन ?

जैसा कि, सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कह दिया था कि स्वतंत्र जांच समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर जज के हाथ में ही होगी। जहां अब सुप्रीम कोर्ट ने यह भी बता दिया है कि सुप्रीम कोर्ट का वह रिटायर जज कौन होगा जो स्वतंत्र जांच समिति की अध्यक्षता करेगा। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि सुप्रीम कोर्ट की रिटायर जज इंदु मल्होत्रा पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर बनाई गई स्वतंत्र जांच समिति की अध्यक्षता करेंगी। बतादें कि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित यह स्वतंत्र जांच समिति एक पांच सदस्यी समिति है, जिसमें अध्यक्ष रिटायर जज इंदु मल्होत्रा, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल सहित राष्ट्रीय जांच एजेंसी, पंजाब, चंडीगढ़ के DG रैंक के एक-एक अधिकारी को शामिल किया गया है।

कौन हैं इंदु मल्होत्रा, जानिए उनके बारे में .

अब पीएम मोदी की सुरक्षा चूक की जांच का जिम्मा सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा के पास आया है तो ऐसे में उनके बारे में कुछ जानना तो बनता है। आपको बतादें कि , इंदु मल्होत्रा बेंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं| यहां उनका जन्म हुआ था| इंदु मल्होत्रा की इस समय 65 साल की उम्र है। इंदु मल्होत्रा पहली ऐसी महिला हैं जो सुप्रीम कोर्ट के एक सीनियर वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज बन गईं । बतादें कि., इंदु मल्होत्रा 27 अप्रैल, 2018 को सुप्रीम कोर्ट की जज बनी थी। करीब तीन साल की सेवा के बाद वह 21 मार्च 2021 को रिटायर हो गईं।

Source- https://jagatkranti.co.in 

सेवानिवृत्त महिला जज करेंगी मोदी सुरक्षा चूक मामले की जांच, जानिए कौन है यह सेवानिवृत्त महिला जज

Related posts

एंट्रेंस एग्जाम:इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पर जल्द होगा फैसला

Haryana Utsav

इस सप्ताह तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब हो पाएंगे आपके जरूरी काम

Haryana Utsav

जानिए गरीब कन्याओं की शादी में 51,000 रुपये शगुन कैसे मिलता है।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!