November 15, 2025
Gohana

आहुलाना चीनी मिल सहित विभिन्न जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई।

Sugar Mill

-निर्बाधा चलाना कर्मचारियों पर निर्भर करता है

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

गांव आहुलाना में स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई। कार्यक्रम की शुरूआत हवन में आहुति डाल कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ इंजीनियर महेश कौशिक ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मिल एमडी एवं एसडीएम आशीष वशिष्ठ पहुंचे।

उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। हर वर्ष आज के दिन ही विश्वकर्मा और निर्माण से जुड़ी मशीनों, औजारों, दुकानों आदि की पूजा विधि विधान से की जाती है। उन्होंने कहा कि मिल को निर्बाध चलाने में मिल कर्मचारियों का अहम योगदान होता है। आप सभी बधाई के पात्र हैं। बिजली उपकरणों को जरूरत के हिसाब से ही उपयोग किया जना चाहिए। ताकि बिजली खपत को कम किया जासके। चीफ लेखा अधिकारी जितेंद्र शर्मा, चीफ केमिस्ट सुरेंद्र खेवाल, डिप्टी चीफ इंजिनियर अनिल चौहान, चीनी सेल प्रबंधक धनीराम शर्मा, गन्ना प्रबंधक मनजीत दहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। पंडित श्याम सुंदर ने हवन किया। इस मौके पर ओएस अनिल शर्मा, सुरेंद्र नरवाल, संदीप नरवाल, कर्मचारी यूनियन के प्रधान वेदपाल, अनिल वर्मा, एमएस पोखरिया, जसबीर खोखर आदि मौजूद रहे।

शहर में विभिन्न जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई।


भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई विश्वकर्मा जयंती
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई। सभी कार्यकर्ता ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुभाष डांगी के नेतृत्व में महम रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा चौक पर एकत्रित हुए। मुख्य रूप से गोहाना मंडल अध्यक्ष अरूण बडौक मुख्य रूप से पहुंचे। इस मौके पर नरेश चानना, प्रवीन कश्यप, सतीश सैनी, रविंद्र कश्यप, नितीश पांचाल, राजू पटवा, बिजेंद्र घनघस, कृष्ण ड़ागी आदि मौजूद रहे।

गांव सिरसाढ़ में अलग-अलग जगह पर भगवान विश्वकर्मा जयंती बनाई। जिसमें अति पिछङा अधिकार मंच व अति पिछङा वर्ग व गैरराजनितिक संगठन ने गांव सिरसाढ़ में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यकम की अध्यक्षता संजय पांचाल ने की। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक महेंद्र पांचाल व गोहाना संगठन से महाबीर फौजी कश्यप मुख्य रूप से पहुंचे।
सुभाष भट्टी प्रेस मिडिया प्रभारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया। इदस मौके पर जसवंत पांचाल, सत्यनारायण पांचाल, आनंद सैन, नंबरदार बलवान आदि मौजूद रहे।

वहीं पर गांव सिरसाढ़ में भगवान विश्वकर्मा भवन सभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आजाद सिंह दांगी मंख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। अध्यक्षता गांव के पूर्व सरपंच अनिल वाल्मीकि ने की। मंच संचालन मुखत्यार सिंह दांगी ने किया। भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शमशेर भंडेरी, सुरेन्द्र लठवाल, अशोक बामनिया, रामू रामपाल वाल्मीकि, सत्य नारायण लठवाल, सत्य नारायण पांचाल, महावीर कश्यप, बलवान सिंह कश्यप आदि पहुंचे।

Related posts

16 जनवरी को अभय चौटाला का गोहाना में रात्री ठहराव

Haryana Utsav

NMO बुजुर्गों को लगाएगी निश्शुल्क जबड़े और चश्मे

Haryana Utsav

डॉ. कपूर का नामांकन वापस,  भाजपा की मुश्किलें बढ़ी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!