ऑनलाइन आवेदन For डीएलएड कोर्स प्रवेश
20 मार्च से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
यह सुनिश्चित कर लें कि छात्र-अध्यापकों के फोटो रंगीन व निर्धारित साइज अनुसार होने चाहिए
हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएलएड कोर्स प्रवेश वर्ष 2020-2022 की प्रथम वर्ष जुलाई-2021 एवं द्वितीय वर्ष जुलाई-2022 परीक्षाओं के लिए छात्र-अध्यापकों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र व शुल्क भरने के लिए शिक्षण संस्थाएं बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट कर सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन व निर्धारित परीक्षा शुल्क (4,050/- रुपये प्रति छात्र-अध्यापक, दोनों वर्ष की परीक्षाओं के लिए 20 मार्च से 10 अप्रैल तक आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सभी शिक्षण संस्थाओं को छात्र-अध्यापकों के किए गए ऑनलाइन आवेदन-पत्र/विवरणों में सुधार करने के लिए एक मई से सात मई तक का मौका दिया है। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाएं छात्र-अध्यापकों के विवरण अपलोड करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि छात्र-अध्यापकों के फोटो रंगीन व निर्धारित साइज अनुसार होने चाहिए।
Source- https://www.bhaskar.com