कार में एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जले, तीन गंभीर
हरियाणा उत्सव, सोनीपत
नेशनल हाईवे (एनएच) 334 बी पर राई के पास एक कार बैरिकेड से टकरा गई। टकर से कार में आग लग गई। कार में एमबीबीएस के छात्र सवार थे। जिसमें से तीर छात्र जिंदा जल गए और तीन गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है।
नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर, रेवाड़ी निवासी संदेश, सेक्टर-57 गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वानी निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमबीर रोहतक पीजीआई में एमबीबीएस के छात्र हैं। जानकारी के अनुसार छह साथी वीरवार सुबह आई-टवंटी कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले थे। गांव राई के पास एनएच-334 बी के फ्लाईओवर को को पत्थर के बैरिकेड रखकर बंद किया गया है। नीचे से रास्ता खोला गया है। तडक़े एमबीबीएस छात्रों की कार पत्थर के बैरिकेड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पत्थर के सहारे कार का पिछले हिस्सा ऊपर उठ गया और कार में आग लग गई। जिससे कार सवार पुलकित, संदेश और रोहित की जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल अंकित, सोमबीर व नरबीर को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। राई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source- Hari Bhoomi