Gohana

कैबिनेट मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने गोहाना में किया श्री कृष्ण आदर्श गौशाला का शिलान्यास

डॉ० अरविंद शर्मा

-कैबिनेट मंत्री ने गौशाला निर्माण के लिए 21 लाख रूपये देने की की घोषणा
-आधुनिकता के इस युग में गौ माता को न भूलकर उसकी सेवा के लिए मिलकर करें कार्य-डॉ० अरविंद शर्मा
-प्रदेश की सभी गौशालाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने की अनेकों योजनाएं लागू

Haryana Utsav गोहाना
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने जींद रोड़ बाईपास पर श्री कृष्ण आदर्श गौशाला का शिलान्यास करते हुए कहा कि आधुनिकता के इस युग में गौ माता को न भूलकर उसकी सेवा के लिए मिलकर कार्य करने चाहिए क्योंकि गाय हमारी मां है और उसकी सेवा करना हम सबका फर्ज है। उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से ही अपने घर में देखा है कि हमारे घर में सबसे पहले गौ माता की रोटी निकलती थी और आज भी मेरे अंदर वहीं संस्कार है जिसके कारण मैं गौ माता की सेवा के लिए हर समय आगे रहता हूं। इस दौरान उन्होंने गौशाला निर्माण के लिए मंत्री कोटे से 21 लाख रूपये देने की घोषणा की।
कैबिनेट मंत्री ने लोगों को आह्वन किया कि सरकार के साथ-साथ समाज के लोगों को भी गौ सेवा के लिए आगे आना होगा तभी हमारी गौ माता सडक़ो की बजाय घर और गौशालाओं में निवास करेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रदेश की गौशालाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए अनेकों योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने बिजली के बिल को भी 2 रुपए प्रति यूनिट किया है जो कि पहले 8 रुपए प्रति यूनिट था। इसके अलावा पिछली ससकारों के दौरान गौशालाओं को मिलने वाले बजट को भाजपा सरकार ने 2 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए किया है।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं में सौलर प्लांट लगाने पर सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा अनेकों योजनाएं है जिनका सीधा लाभ आज गौशालाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गौमाता मनुष्य व किसान के लिए एक वरदान की तरह है क्योंकि देशी गाय का दूध सबसे ज्यादा लाभकारी होता है वहीं गाय के गोबर व मूत्र का प्रयोग किसान प्राकृतिक खेती में कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रकृतिक खेती गाय के गोबर व मूत्र का घोल बनाकर ही उसमें छिडकाव किया जाता है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि अगर हम अपनी आने वाली पीढी को स्वस्थ देखना चाहते हैं तो हमें प्राकृतिक खेती की और कदम बनाने की सख्त जरूरत है क्योंकि वर्तमान समय में हो रही खेती में रासायनिक उर्वरकों का इतना ज्यादा प्रयोग होने लगा है, जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री की धर्मपत्नी डॉ० रीटा शर्मा, श्री कृष्ण आदर्श गौशाला देवीनगर के प्रधान घनश्याम तायल, श्री गौपाल कृष्ण गौशाला जींद रोड के प्रधान सतीश गोयल, रामधन भारतीय, रामधारी जिंदल, सुनील मेहता, इंद्रजीत विरमानी, संजय मेहंदीरत्ता, सुरेन्द्र गर्ग, श्यामलाल आढ़ती, पार्षद सुरेन्द्र, पार्षद सोनू, पार्षद प्रतिनिधि नन्हा राम, विकास जैन, कुलदीप कौशिक, नरेन्द्र गहलावत, सुमित कक्कड़, हैप्पी लोहिया, सन्दीप छपरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

परिवारवाद कांग्रेस पार्टी के गले की फांस बना-नायब सैनी

Haryana Utsav

धरने पर बैठे दिव्यांग भी उतारेंगे बरोदा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी

Haryana Utsav

निर्माण सामग्री खरीदने के लिए खंड स्तर लगाए जा सकेंगे टेंड

Haryana Utsav
error: Content is protected !!