November 22, 2025
Gohana

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने 17 विकास कार्यों के 1.40 करोड रूपए लिए मंजूर करवाए

Dr Arvind Sharma

-गोहाना विधानसभा में 17 विकास कार्यों पर जल्द शुरू होगा काम

हरियाणा उत्सव, गोहाना (सोनीपत)
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा द्वारा विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत प्रदेश सरकार को भेजे गए 17 विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने 1 करोड 40 लाख 25 हजार रूपए मंजूर किए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन विकास कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए विकास कार्यों को करवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।
गोहाना विधायक एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों से प्राप्त अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए 17 विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार करवाते हुए प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भिजवाए थे। प्रदेश सरकार ने विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना (वैगी) के तहत प्राप्त प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में 16 विकास कार्यों व नगर परिषद, गोहाना क्षेत्र में एक विकास कार्य के लिए 1 करोड 40 लाख 25 हजार रूपए की राशि के शीघ्र टेंडर लगाए जाएं, ताकि इन विकास परियोजनाओं के पूरा होने से आमजन को लाभ मिल सके। यही नहीं, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने इसी योजना के तहत 60 लाख रुपए के और विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि उन्हें भी शीघ्र मंजूरी दिलाते हुए आमजन को फायदा पहुंचाया जा सके।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि गांव सरगथल में कश्यप चौपाल के निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रूपए, परशुराम पार्क निर्माण के लिए 6 लाख 32 हजार रूपए, गांव सैनीपुरा में एससी चौपाल के निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रूपए, गांव गामडी में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रूपए, गांव बडौता में शिव मंदिर के नजदीक सैनी चौपाल के निर्माण के लिए 5 लाख 93 हजार रूपए, गांव बीधल में बडी चौपाल के निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रूपए, गांव जौली में काला पाना चौपाल में कमरा, बरामदा व रसोई निर्माण के लिए 5 लाख 43 हजार रूपए, गांव सिटावली में श्मशान घाट में इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने के लिए 6 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि गांव चिटाना में सामान्य चौपाल लाकडा पाना के निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रूपए, गांव भटाना जाफराबाद में गुडी वाला स्थान पर पार्क निर्माण के लिए 7 लाख 8 हजार रूपए, गांव बागडू में वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 4 लाख 44 हजार रूपए, गांव भठगांव माल्यान में फरमाणा मार्ग से चौराहे वाली माता स्थान तक इंटरलाकिंग गली निर्माण के लिए 11 लाख 30 हजार रूपए, गांव बडवासनी में ब्राह्मण चौपाल के निर्माण के लिए 8 लाख 6 हजार रूपए, गांव महलाना में सामुदायिक भवन में हाल निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव जुआं में ब्राह्मण चौपाल के निर्माण के लिए 7 लाख 3 हजार रूपए, गांव खंदराई में एससी चौपाल के निर्माण के लिए 6 लाख रूपए व नगर परिषद गोहाना में वार्ड 12 में जैन मंदिर से जैन धर्मशाला तक गली निर्माण के लिए 6 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है।

Related posts

रेलवे लाइन की तरफ खुले अवैध दरवाजे व रास्ते किए बंद

Haryana Utsav

बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में हर्ष ने दीपांश को हराया

Haryana Utsav

हाईवोल्ट ड्रामा के बाद प्राचार्य सीमा की छुट्टी और सुमन को मिला चार्ज

Haryana Utsav
error: Content is protected !!