GohanaHaryana

गठबंधन में ही बरोदा उपचुनाव लड़ेंगे-अजय चौटाला

गठबंधन में ही बरोदा उपचुनाव लड़ेंगे-अजय चौटाला
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
जजपा के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हम गठबंधन में सरकार चला रहे हैं। गठबंधन की सरकार हलके में अनेकों विकास कार्यों को मंजूरी दे रखी है। विकास कार्य तेज से हो रहे हैं। गठबंधन में ही बरोदा उपचुनाव लड़ेंगे। वह गांव जागसी में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विकास कार्यों में रुकावट आई थी। अब दोबारा से विकास कार्य शुरू हो गए हैं। सड़कों के निर्माण कार्य व मुरम्मत का काम चले हुए हैं। पत्रकारों के सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा आपकी पार्टी को वोट काटु कहते हंै। इस पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हुड्डा में कितना दम है पता चल जाएगा। अजय चौटाला ने गांव बिचपङ़ी, मातंड, बुसाना में ग्रामीणों से मिले। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़, जिला अध्यक्ष पदम दहिया, राजकुमार रिढाऊ, सुमित राणा, भूपेंद्र मलिक,सुरेंद्र रूखी, रामचंद्र देशवाल, नरेन्द्र गहलावत, जोनी लठवाल, डॉ. राममेहर राठी, बबिता दहिया,अशोक मोर,जुगतिराम, रघबीर जागसी,पवन खरखोदा, दीपक पांचाल, सोनू बांगड़,दीपक मलिक, अनिल मान, मोनू शर्मा, रामप्रसाद, प्रकाश, राकेश, अशोक ,बबला, महिपाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

आहुलाना चीनी मिल में सहकारिता दिवस मनाया

Haryana Utsav

The Kashmir fils, फिल्में टैक्स फ्री नहीं, जनता को बिजली-पानी की जरूरत-गुप्ता

Haryana Utsav

मां घर-घर बनाती थीं रोटियां- बेटे ने कोरियर ब्वॉय की नौकरी करते हुये पास कर ली UPSC परीक्षा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!