गर्भ में उल्टा बच्चा था, चिकित्सकों ने सामान्य डिलीवरी करवाई
हरियाणा उत्सव, गोहाना
एक महिला के गर्भ में बच्चा उल्टा था। बरोदा रोड स्थित नागरिक आस्तपाल के चिकित्सकों ने महिला की सामान्य डिलीवरी करवाई है। यह चिकित्सकों के लिए भी अच्छी सफलता है।
गांव लाठ निवासी सबनम पत्नी बलराज को शनिवार को प्रसव पीडा हुई। डिलीवरी के लिए परिजन उसे एक निजी अस्तपाल में लेकर पहुंचे। वहां पर अल्ट्रासाउंड रिर्पोट में गर्भ में बच्चा उल्ट होने का पता चला। चिकित्सकों ने आपरेशन से महिला की डिलीवरी करवाने की बात कही। परिजनों ने निजी अस्ताल में महिला की डिलीवरी करवाने से मना कर दिया। रविवार सुबह परिजन उसे नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक डा. कर्मबीर ने अपने 29 साल के अनुभव के आधार पर महिला की सामान्य डिलीवरी करवा दी। सामान्य डिलीवरी करवाने पर महिला के परिजनों ने डा. कर्मबीर व स्टाफ का आभार प्रकट किया। डा. कर्मबीर ने कहा कि जब गर्भ में बच्चा उल्टा हो जाए तो इस स्थिति में आपरेशन से ही डिलीवरी करवानी पड़ती है। उल्टे बच्चे का डिलीवरी करवाना आसान नहीं होता है लेकिन पुराने जमाने की दाई भी उल्टे बच्चे की सामान्य डिलीवरी करवा देती थी। हमने भी दाई वाली तकनीक से महिला की सुरक्षित सामान्य डिलीवरी करवाई है।