गांव चिड़ाना में पंचायती भूमि की बोली दोबारा कराने की मांग की
हउ, गोहाना:
गांव चिड़ाना में शुक्रवार को पंचायती भूमि को बोली पर दिया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सचिव द्वारा गुपचुप तरीके से बोली कराई गई है। बोली के समय ग्रामीणों को नहीं बुलाया गया। ग्रामीणों ने पंचायती भूमि की दोबारा से बोली कराने की मांग को लेकर एसडीएम आशीष वशिष्ठ से मिले।
ग्रामीण होशियार सिंह, राज सिंह, संदीप, राजन, श्रीपाल आदि ने आरोप लगाया कि गांव चिड़ाना में करीब 33 एकड़ पंचायती भूमि की बोली कराने में धांधली की गई है। जब ग्रामीण सुबह आठ बजे पहुंचे तो बोली खत्म कर दी गई थी। ग्राम सचिव ने गुपचुप तरीके से किसी को कम पैसों में बोली छोड दी। बोली के समय ग्रामीणों नहीं बुलाया गया और न ही गांव में मुनादी कराई गई। जिससे ग्रामीण बोली में भाग नहीं ले सके। ग्रामीणों ने एसडीएम आशीष वशिष्ठ से दोबारा से बोली कराने की मांग की। एसडीएम ने मामले की जांच कर दोबारा से बोली कराने का आश्वासन दिया।