Gohana

गांव चिड़ाना में शामलात भूमि की गुपचुप तरीके से बोली कराने का आरोप

फोटो- गांव चिडाना में शामलात भूमि की दोबारा से बोली कराने की मांग करते हुए ग्रामीण।

गांव चिड़ाना में पंचायती भूमि की बोली दोबारा कराने की मांग की
हउ, गोहाना:
गांव चिड़ाना में शुक्रवार को पंचायती भूमि को बोली पर दिया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सचिव द्वारा गुपचुप तरीके से बोली कराई गई है। बोली के समय ग्रामीणों को नहीं बुलाया गया। ग्रामीणों ने पंचायती भूमि की दोबारा से बोली कराने की मांग को लेकर एसडीएम आशीष वशिष्ठ से मिले।

ग्रामीण होशियार सिंह, राज सिंह, संदीप, राजन, श्रीपाल आदि ने आरोप लगाया कि गांव चिड़ाना में करीब 33 एकड़ पंचायती भूमि की बोली कराने में धांधली की गई है। जब ग्रामीण सुबह आठ बजे पहुंचे तो बोली खत्म कर दी गई थी। ग्राम सचिव ने गुपचुप तरीके से किसी को कम पैसों में बोली छोड दी। बोली के समय ग्रामीणों नहीं बुलाया गया और न ही गांव में मुनादी कराई गई। जिससे ग्रामीण बोली में भाग नहीं ले सके। ग्रामीणों ने एसडीएम आशीष वशिष्ठ से दोबारा से बोली कराने की मांग की। एसडीएम ने मामले की जांच कर दोबारा से बोली कराने का आश्वासन दिया।

Related posts

बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन

Haryana Utsav

Gohana: गांव आहुलाना में जलभराव के चलते मकानों में आई दरारें

Haryana Utsav

हरियाणा उत्सव खबर का असर गोहाना-पश्चिमी बाइपास को लेकर प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया

Haryana Utsav
error: Content is protected !!