November 21, 2024
Gohana

– गोहाना के तहसीलदार रोशन लाल व हरियाणा रोडवेज और नागरिक अस्पताल के कर्मचारी सेवानिवृत

फोटो- तहसीलदार रोशन लाल को पुष्प भेंट कर सम्मानित करते हुए दांए से गोहाना एसडीएम प्रदीप कुमार, बांए से एचसीएस आशीष वशिष्ठ।

– गोहाना के तहसीलदार रोशन लाल व हरियाणा रोडवेज और नागरिक अस्पताल के कर्मचारी सेवानिवृत

हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत

गोहाना:  गोहाना के तहसीलदार रोशन लाल अपनी 35 वर्ष की लंबी सेवाओं के बाद बुधवार को सेवानिवृत हो गए। उनके अलावा रोडवेज विभाग से दो कर्मचारी और गोहाना नागरिक अस्पताल के सफाई कर्मी रोहतक कुमार अपनी 35 वर्ष की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हो गए। अलग-अलग जगहों पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। अधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

फोटो-नायब तहसीलदार डा. प्रमोद कुमार तहसीलदार को सम्मानित करते हुए
फोटो-नायब तहसीलदार डा. प्रमोद कुमार तहसीलदार को सम्मानित करते हुए

तहसीलदार रोशन लाल ने फरवरी 1985 में करनाल जिला उपायुक्त कार्यालय में बतौर लिपिक के पद पर ज्वाईन किया था। 2001 में लिपिक से नायब तहसीलदार के रूप में पदोन्नति होकर गुला चिका में अपनी सेवाएं दी। नायब तहसीलदार से तहसीलदार पदोनत होकर कैथल में ज्वाइन किया। उन्होंने तहसीलदार के रूप में विभिन्न जगहों पर अपनी सेवाएं दी। उसके बाद 8 फरवरी 2020 को गन्नौर से बदली होकर गोहाना में अपनी सेवांए दी। 30 जून 2021 को वह सेवानिवृत हो गए।
गोहाना एसडीएम प्रदीप कुमार ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि तहसीलदार का कार्यकाल संतोषजनक रहा है। चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ ने कहा कि रोशन लाल ने बतौर तहसीलदार पटवारियों और कानूनगों व अन्य स्टाफ के साथ प्रेमभाव से कार्य किया। नायब तहसीलदार डा. प्रमोद कुमार और सतीश कुमार ने भी बधाई दी।

फोटो- सफाई कर्मी रोहताश को सम्मानित करते हुए बाएं से राजेश भारद्वाज, खुद रोहताश कुमार, एसएमओ डा. कर्मबीर, डा. चक्रवर्ती शर्मा, डा. राकेश रोहिल्ला, डा. कर्ण, डा. सुधांशु
फोटो- सफाई कर्मी रोहताश को सम्मानित करते हुए बाएं से राजेश भारद्वाज, खुद रोहताश कुमार, एसएमओ डा. कर्मबीर, डा. चक्रवर्ती शर्मा, डा. राकेश रोहिल्ला, डा. कर्ण, डा. सुधांशु

वहीं दूसरी ओर बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल के सफाई कर्मी रोहताश कुमार के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। रोहताश कुमार ने करीब 35 वर्ष अपनी सेवाएं दी। इन्होंने गांव बनवासा, संभालखा और गोहाना में अपनी सेवांए दी हैं। गोहाना में करीब 15 वर्ष से अपनी सेवाएं दे रहा थे। बुधवार को सेवानिवृत हो गए। चिकित्कों और अन्य स्टाफ ने उन्हें सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए। अस्पताल के एसएमओ डा. कर्मबीर ने कहा कि रोहताश का कार्य बहुत ही संतोषजनक रहा है। इनकी जिम्मेदारी ज्यादातर पोस्टमार्टम में रही है। पोस्टमार्टम करने के लिए बडा जीगरा चाहिए। रोहताश सभी के साथ प्रेमभाव से पेश आते थे। मंच का संचालन एजुकेटर राजेश भारद्वाज ने किया। इस मौके पर डा. चक्रवर्ती, डा. राकेश रोहिल्ला, डा. कर्ण, डा. सुधांशु, अनुप कुमार, विकास, अनिल, ब्रह्मदत्त आदि मौजूद रहे।

हरियाणा रोडवेज से मैकेनिक गोरधन दास और निरीक्षक सुलतान अपनी सेवाओं के बाद सेवानिवृत हो गए। बस स्टैंड कायालर्य में उनके लिए सम्मान समारोह किया गया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर अशोक खोखर, दिलबाग मलिक, रमेश कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Related posts

कांग्रेस की हालात बिना सेनापति की सेना जैसी- रणजीत सिंह

Haryana Utsav

दुकानदारों ने नागरिक अस्पताल के सामने बनाई फूलों की क्यारी

Haryana Utsav

गोहाना: प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने वालों के काटे चालान

Haryana Utsav
error: Content is protected !!