GohanaHaryana

गोहाना: तीन बुलेट मोटरसाकिल के 79 हजार रुपये के चालान किए

Bullet

गोहाना: तीन बुलेट मोटरसाकिल के 79 हजार रुपये के चालान किए

एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक का 46 हजार का चालान किया

हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत

गोहाना टै्रफिक पुलिस ने तीन बुलेट मोटरसाकिल के 79 हजार रुपये के चालान किए हैं। जिसमें एक बुलेट मोटरसाइकिल का 46 हजार रुपये का चालान किया है। चालक बुलेट मोटरसाइकिल से पटाके बजाता हुआ जा रहा था। पुलिस ने मोटरसाइकिल को पकड़ा तो चालक मोटरसाइकिल को छोड़ कर भाग गया। पुलिस बुलेट मोटरसाकिल का 46 हजार रुपये का चाल कर मोटरसाकिल को इंपोउंड कर दिया।
ट्रैफिक इंचार्ज जयभगवान ने बताया कि तीन बुलेट मोटरसाकिल के 79 हजार रुपये के चालान किए हैं। डा. भीमराव अंबेडकर चौक पर चालान काट रहे थे। तभी महम रोड निवासी विकास अपनी बुलेट मोटरसाकिल से पटाके छोड़ते हुए डा. भीम राव अंबेडकर चौक से रोहतक गेट की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उसे महम मोड़ पर पकड़ लिया। चालक से मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो वह दस्तावेज दिखाए बिना ही मोटरसाकिल को छोड़ भाग गया। मोटरसाकिल का 46 हजार रुपये का चालान कर दिया। बुलेट को इंपाउंड कर दिया है। बुलेट मोटरसाकिल पर नंबर प्लेट पर हरियाणा लिखा हुआ था। इसके अलावा दो बुलेट मोटर साइकिल के 33 हजार रुपये का चालान किए हैं।

Related posts

Education: जनता विद्या भवन बुटाना को यूनिवसिर्टी बनाने की प्रक्रिया शुरू

Haryana Utsav

गांव बरोदा के खिलाडिय़ों ने जीते रजत पदक, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

Haryana Utsav

जजपा की हवा बनाओ, हवा बनेगी तो राज आपका आएगा: अजय चौटाला

Haryana Utsav
error: Content is protected !!