GohanaHaryanaLatest News

गोहाना; पहुंचे इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप

गोहाना पहुंचे के इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप

हरियाणा उत्सव;गोहाना

गोहाना पहुंचे करनाल के इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप महम रोड स्थित मोनू पांचाल के कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उन्होंने कहा कि आने वाली 24 मई को करनाल में जिला स्तर पर राज सत्तर पर महर्षि कश्यप जयंती मनाई जा रही है और उसके मुख्य अतिथि होंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधायक राम कुमार ने कहा कि महर्षि कश्यप जयंती पहली बार सरकारी तौर पर मनाई जा रही है इसके लिए मैं हरियाणा से हूं का धन्यवाद करता हूं पहली बार महर्षि कश्यप जयंती मनाने के लिए कश्यप समाज में उत्साह का माहौल है सभी लोग खुश है इसके लिए मैं बार-बार मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं मैं इस कश्यप जयंती 4000 लोगों के बैठने के लिए खाने की व्यवस्था की गई है और यह सब व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है जयंती का निमंत्रण देने की जिलो‌ व गांव मे घूम-घूम कर निमंत्रण दिया जा रहा है कश्यप जयंती के लिए निमंत्रण देने के लिए आज विधायक रामकुमार कश्यप गोहाना पहुंचे थे बीजेपी के सभी नेता कश्यप जयंती का निमंत्रण देने के लिए भ्रमण कर रहे हैं विधायक रामपाल ने कहा की महापुरुषों की जयंती को मनाना हमारे लिए जरूरी है और इसी से युवा पीढ़ी को कुछ सीख मिलेगी

Related posts

कौनसा ऐप आसमानी बिजली गिरने से पहले ही देगा जानकारी

Haryana Utsav

गांव सिरसाढ़ में पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटवाए

Haryana Utsav

किसान प्रशिक्षण शिविर में किसानों किया जागरूक

Haryana Utsav
error: Content is protected !!