जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के दो खिलाड़ी सेना में चयनित
हरियाणा उत्सव, गोहाना
खंदराई मोड स्थित जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के दो बोक्सरों का चयन सेना में हुआ है। रविवार को अकादमी में दोनों खिलाडिय़ों का सममान समारोह किया। सयुंक्त रूप से मुख्य अथिति के रूप में अकादमी संचालक जितेंद्र हुड्डा व अध्यक्ष अनिल मोर पहुंचे। अकादमी के मुख्य कोच नवीन हुड्डा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
नवीन हुड्डा ने बताया कि अकादमी के दो बोक्सर अमित सिवाच और पवित्र सिवाच का चेयन सेना में हुआ है। दोनों खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर बोक्सिंग में स्वर्ण पदक जीते हैं। उसी के आधार पर दोनों का चयन सेना हुआ है। दोनों खिलाड़ी सेना की ट्रैनिंग पूरी करने के बाद गोहाना से जींद रोड स्थित अकादमी में पहुंचे हैं। अमित सिवाच गांव घडवाल और पवित्र सिवाच रोहतक की तहसील महम गांव भेणी सर्जन निवासी है। अकादमी संचालक जितेंद्र हुड्डा ने कहा कि दोनों खिलाडिय़ों ने अपना व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अशोक नरवाल, मेहर सिंह, नरेंद्र कुंडू, बृजेश सहरावत, मनजीत सहरावत आदि मौजूद रहे।