-हर्ष सहरावत, प्रियांशु मोर व हार्दिक पवांर ने जीते स्वर्ण पदक
हउ, गोहाना:
कर्नाटका के बल्लारी में आयोजित छह दिवसीय राष्ट्रीय सब जूनियरन लडके व लडकियों की बाक्सिंग प्रतियोगिता में जींद रोड स्थित जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के बाक्सरों ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। अकादमी में पहुंचने पर सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के मुख्य कोच नवीन हुड्डा ने की। मुख्य रूप से अकादमी संचालक जीतेंद्र हुड्डा पहुंचे।
नवीन हुड्डा ने बताया कि 20 से 26 मई तक बल्लारी में राष्ट्रीय सब जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें हमारे बाक्सरों ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते हैं। 35 से 37 किलो भार वर्ग में हर्ष सहरावत, 43 किलो भार वर्ग में प्रियांशु मोर और 70 प्लस किलो भार वर्ग में हार्दिक ने स्वर्ण पदक जीते हैं। वहीं 70 प्लस किलो भर वर्ग में प्रायास गुलिया ने कांस्य पदक जीता है। चारों खिलाडिय़ों ने अपना व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जीतेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का बहुत महत्व है। खेल और शिक्षा में दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बलबूते पर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। बहुत सारे बच्चे खेलों में ही अपना कैरियर बनाते हैं। खेलों के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और सेना में भर्ती हो रहे हैं। इस मौके अकादमी के प्रधान अनिल मोर, कोच सोमवार फोगाट, कोच विकास कुमार, मनजीत सहरावत, कुलदीप खासा, मेहर सिंह, मनोज मोर, नंबरदार बलराम, वीरेंद्र गुलिया, अमित, बर्जेश, बिल्लू मान मौजूद रहे।