GohanaHaryana

जिला उपायुक्त ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया

Dc Sonipat
जिला उपायुक्त ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया

हरियाणा उत्सव,गोहाना
गांव मदीना में महम रोड स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस खेल संस्थान में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया। संस्थान के संचालक अजमेर मलिक ने शिविर की अध्यक्षता की। मुख्य रूप से जिला उपायुक्त डा. श्याम लाल पूनिया ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने मतदान के समय शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है। बरोदा उपचुनाव मतदाताओं के लिए चुनावी उत्सव है। चुनावी उत्सव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। आपके मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। आपके मतदान से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक अपना मतदान करें। कोरोना संक्रमण को भी ध्यान में रख कर शारीरिक दूरी का विषेश ध्यान रखा जाए। उपायुक्त ने मतदान को लेकर ग्रामीणों से प्रश्न पूछे। जिसमें सही उत्तर देने वाले ग्रामीणों को नगद ईनाम दिए। अतिरिक्त उपायुक्त मुनिष शर्मा ने लोकतंत्र की परिभाषा समझाई। उन्होंने कहा कि मतदान आपका मौलिक अधिकार है। अपने मत इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जितना ज्यादा मतदान फीसदी बढ़ेगा उतना ज्यादा लोकतंत्र मजबूत होगा। इस मौके पर बीडीपीओ मनोज कौशिल, पीओ अधिकारी संगीता गौड़ आदि मौजूद रहे।

Related posts

प्रो. डॉ. सतवीर सिंह ने संभाला गोहाना कॉलेज प्रिंसिपल का अतिरिक्त कार्यभार

Haryana Utsav

ज्यादा बिजली बिल आने पर नहीं कटेगा बीपीएल कार्ड- डॉ. कश्यप

Haryana Utsav

एसडीओ आदर्श कुमार 33 साल सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए 

Haryana Utsav
error: Content is protected !!