December 22, 2024
GohanaHaryana

जैन स्कूल में हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

जैन स्कूल में हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

हरियाणा उत्सव, गोहाना

मुख्य बाजार स्थित जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम प्रदीप कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य कृष्ण लाल दुरेजा ने की। संयोजन विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता पंकज जैन का रहा।

एसडीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म हवन के साथ नए कार्य की शुरुआत करते हैं। हवन से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हवन में कमेटी के प्रबंधक वीरेंद्र जैन, उपप्रधान वीरेंद्र जैन उर्फ भालू, संजय जैन, राकेश जैन, भीमसेन जैन, विपिन जैन, संजय जैन, प्रवीन कुमार, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता, महेश कुमार, मनोज मैहता, विजय मग्गो, डा. उषा चुघ, ममता अग्रवाल आदि ने हवन में आहुति डाली। पंडित दयालु ने हवन करवाया।

Related posts

बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा संगठन-धर्मवीर पाढ़ा

Haryana Utsav

24 घंटे में जमीन की रजिस्ट्री की कॉपी उपभोक्ता की ईमेल पर होगी।

Haryana Utsav

गर्मी आते ही बढ़ा मिट्टी के मटकों का क्रेज

Haryana Utsav
error: Content is protected !!