Sonipat

डीटीपी ने की लोगों से अपील अवैध कॉलोनियों में न खरीदें कोई भी प्लॉट

DTP

गांव नगर की राजस्व भूमि तथा गोहाना में बाईपास पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त-डीटीपी अजमेर सिंह

-अवैध कॉलोनियों का निर्माण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

गोहाना(सोनीपत)
जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) अजमेर सिंह ने बताया कि जिले में पनप रही अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गांव नगर की राजस्व भूमि पर खरखौदा-गोहाना रोड़ पर 02 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में 07 डीपीसी व कच्चे रास्तों को ध्वस्त किया गया।
इसके अलावा गोहाना बाईपास पर 3.5 एकड़ पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में डब्लयूबीएम रोड़, डिमार्केशन, 5 डीपीसी व सीवर नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। डीटीपी अजमेर सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सडक, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कॉलोनी नियमानुसार स्वीकृत है अथवा नहीं।
डीटीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी अवैध निर्माण/कॉलोनी के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और यदि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी विकसित करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक अवैध कॉलोनियों से संबंधित शिकायत या जानकारी के लिए सेक्टर-15 स्थित हुड्डा कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

Related posts

– ACS ने मंडियों में बिना शेड्यूल लाई गई फसल की खरीद के दिए निर्देश 

Haryana Utsav

Sonipat: सोनीपत की 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न

Haryana Utsav

 जिला बाल संरक्षण कार्यालय ने आम जनमानस से की पुस्तकें दान करने की अपील

Haryana Utsav
error: Content is protected !!