GohanaHaryana

दिव्यांगों ने सहायक उपकरण देने की मांग की

03ghn01

दिव्यांगों ने सहायक उपकरण देने की मांग की

 हरियाणा उत्सव/गोहाना:
अपनी मांगों को लेकर भारतीय दिव्यांग एवं अशक्तजन कल्याण समिति व दिव्यांग कल्याण एकता सोसायटी के सदस्यों ने सोनीपत रोड स्थित न्यायालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया हुआ है। धरने की अध्यक्षता समिति के प्रदेशाध्यक्ष गुलाब सिंह ढ़ाका ने की।

ढ़ाका ने कहा कि पिछले पांच साल से दिव्यांगों के लिए शिविर नही लगें हैं। स्पेशल शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण मुहैया करवाए जाते थे। पिछले पांच साल से दिव्यांगों को कोई भी सहायक उपरण मुहैया नही करवाए हैं। जिला महासचिव विजय खोखर ने कहा कि दिव्यांगों को डीसी रेट पर पेंशन दी जानी चाहिए और सरकारी नौकरियों में उनके बैक लॉग को अविलंब भरा जाना चाहिए। दिव्यांगों की मांगों को पूरा न कर उन्हें आंदोलन लंबा खींचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस मौके पर सुनील न्यात, कृष्ण न्यात, राज बड़ौता, रामधारी बड़ौता, मनजीत मलिक, सूबे सिंह, रोहतास कुमार आदि धरने पर मौजूद रहे। हरियाणा उत्सव/गोहाना:

Related posts

विधायक कुलदीप बिश्नोई आज कांग्रेस से इस्तीफा दे देंगे।

Haryana Utsav

परिचालक रामनिवास ने सोने के आभूषण वापस लौटाए

Haryana Utsav

गोहाना बार एसोसिएशन का 17 दिसंबर को होगा चुनाव, नामांकन प्रक्रिया शुरू

Haryana Utsav
error: Content is protected !!