–एशियन पदम विजेता सोनम मलिक को किया सम्मानित
Haryana Utsav/ गोहाना (भंवर सिंह)
एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज पदक विजेता पहलवान सोनम मलिक के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह समारोह उनके गांव मदीना के राजकीय स्कूल में हुआ। समारोह की अध्यक्षता कोच अजमेर मलिक ने की। मंच संचालन कृष्ण मलिक ने किया। समारोह में बरोदा हलका विधायक इंदुराज नरवाल, अंतरराष्ट्रीय कोच बिंद्रा मलिक, भाजपा जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, जेजेपी नेता भूपेंद्र मलिक, आहुलाना बाराह के अध्यक्ष मलिकराज मलिक, कांग्रेसी नेता डा. कपूर सिंह नरवाल, चेयरपर्सन पति प्रदीप मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें।
गोहाना के गांव मदीना की रहने वाली सोनम मलिक ने कुश्ती महिला पहलवानी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। सोनम मलिक ने यह मेडल चीन की महिला पहलवान को हराकर जीता है। सोनम की इस जीत से गांव व परिवार में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया। ढोल नगाड़ों के साथ सोनम को समारोह स्थल तक लाया गया। महिलाओं सहित सभी ने उन्हें नोटों और फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। सोनम ने सबसे पहले स्कूल के छोटे बच्चों के साथ फोटो खिचवाई। उसके बाद मंच पर पहुंची। उन्होंने कहा कि मेरी तरह हर लड़की खिलाडी बन सकती है। उनका अगला लक्षय आलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए वह जमकर अभ्यास करेगी। एशियन गेम्स से उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिला है। चोटिल होने के बावजूद भी सोनम ने देश के लिए पदक जीता है। इस मौके पर मलिक खाप के प्रधान कुलदीप मलिक, सरपंच अमित मलिक, पूर्व सरपंच राजा उर्फ मोगरा, डॉ. सैशन मलिक आदि मौजूद रहे।