November 15, 2025
Gohana

नहीं रहे हरियाणा उत्सव के मुख्य संपादक रवि नारंग

Ravi Narang

तेरहवीं रस्म क्रिया 20 जून रविवार को की जाएगी।

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

गोहाना के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार रविंद्र कुमार उर्फ रवि नारंग (36) का निधन हो गया। वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे और रोहतक के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। 10 जून 2021 बृहस्पतिवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली और शुक्रवार को गोहाना में पार्क रोड स्थित श्मशान स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

शहर में पुराना बस स्टैंड स्थित सत नगर में रहने वाले सत नगर कई साल से पत्रकारिता कर रहे थे। स्वास्थ्य बिगडऩे पर 13 मई को कोरोना को टेस्ट करवाया और अगले दिन आई रिपोर्ट में पाजिटिव मिले। स्वास्थ्य बिगडने पर स्वजनों ने उन्हें बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के कोविड विशेष अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से 18 मई को वे रोहतक के एक निजी अस्पताल में चले गए थे। चार दिन पहले उनका स्वास्थ्य अधिक बिगड़ जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा। बृहस्पतिवार रात को उनका निधन हो गया। 11 जून शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे मां सरला नारंग, पत्नी नीतू नारंग, बेटे समक्ष, भाई-भाभी मदन नारंग-राधा नारंग, सितेंद्र नारंग-वीना नारंग, कृष्ण नारंग- सीमा नारंग, बहन-बहनोई पूनम तनेजा-योगराज तनेजा, कुसुम खेड़ा-पुनीत खेड़ा को छोड़ गए।

उनके अंतिम संस्कार में भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, गोहाना हलका के विधायक जगबीर मलिक, अरुण बड़ौक, आहुलाना चीनी मिल के वाइस चेयरमैन अशोक मलिक समेत विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे। हरियाणा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा सुमन, चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल आहुलाना के एमडी आशीष वशिष्ठ, कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल के सर्जन डा. निवेश अग्रवाल ने शोक व्यक्त किया।

13वीं रस्म क्रिया
तेरहवीं रस्म क्रिया 20 जून रविवार को की जाएगी। आदर्श नगर स्थित हंस ध्वनी सभागार में रस्म क्रिया की जाएगी।

Related posts

पंचायत समिति गोहाना के वाडरें का आरक्षण नौ को

Haryana Utsav

दिसंबर-जनवरी महीने में हाड़ कंपाने वाली ठंड

Haryana Utsav

BPS यूनिर्वसिटी में कर्मचारियों व छात्राओं के कौशल में बढ़ोत्तरी को शुरू होंगे कोर्स

Haryana Utsav
error: Content is protected !!