नि:शुल्क हड्डी रोग जांच एवं परामर्श शिविर में हुई 50 रोगियों की जांच
हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत
गोहाना: गांव ठसका में नि:शुल्क हड्डी रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया। शिविर में करीब 50 रोगियों की हड्डी जांच की और उन्हें नि:शुल्क दवाएं बांटी गई। शिविर में मिढ्ढा होस्पिटल एवं ओर्थोपेडिक सेंटर के संचालक डा. संजय मिढ्ढा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में पहुंचे बुजूर्गों को डा. मिढ्ढा ने घुटनों के दर्द से बचने के उपाय बताए और आवश्यक दवा दी।
डा. संयज मिढ्ढा ने सभी प्रकार के जोड़ों, कमर एवं पीठ दर्द के लिए परामर्श दिया। उन्होंने कहा हड्डी व जोड़ संबंधी रोगों का सीधा प्रभाव हमारी जीवन शैली पर पड़ता है। गुटनों के दर्द से बचने के लिए गुटने मोड कर चौकड़ी लगा कर नहीं बैठना चाहिए। खाने में दुध, बादाम, अखरोट व कैलश्यिम युक्त चीजें आदि खाने चाहिए और जोडों से संबंधी व्यायाम करना चाहिए। शिविर में डा. बिजेंद्र पवार, राजेश कुमार, सचिन, नरेंद्र, सुरेंद्र आदि ने सहयोग किया।