पंजाब में सियासी घमाशान के बीच बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह थोड़ी ही देर में चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल से समय मांगा है। सूत्रों के हवाल से मिल रही खबर के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। अमरिंदर सिंह के प्रेस सचिव विमल सुंबली ने ट्वीट किया है… उन्होंने लिखा है, यदि लोग आपको विश्वासघात से ‘आश्चर्यचकित’ करते हैं, तो आपको उचित प्रतिशोध के साथ उन्हें ‘सदमा’ देने का अधिकार है। इधर पंजाब में पांच बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगा जा सकता है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले मुख्यमंत्री सुनील जाखड़ हो सकते हैं। दूसरी ओर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दो बजे वाली मीटिंग को रद कर दिया था। दरअसल आज सुबह से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की टीम अपने समर्थक विधायकों को फोन करके इस मीटिंग में आने के लिए कह रह थी लेकिन हाई कमान का रुख देखते हुए विधायकों ने बैठक में आने को लेकर बहानेबाजी शुरू कर दी। सभी विधायक कह रहे हैं कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में व्यस्त हैं। इसे देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी बैठक को रद कर दिया है। काबिले गौर है कि तीन दिन पहले करीब 40 विधायकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास जता दिया था। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा था कि और भी कई विधायक उनके खिलाफ हैं लेकिन जब तक वह सीएम रहेंगे,कोई भी खुलकर उनके खिलाफ नहीं बोलेगा। ऐसे में विधायक दल की मीटिंग बुलानी जरूरी है जिसमें दो केंद्रीय पर्यवेक्षक भी हों। उन्होंने पंजाब कांग्रेस कमेटी से आज शाम को पांच बजे विधायक दल की मीटिंग बुलाने को कहा। इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर अजय माकन और हरीश राय चौधरी को भेजा जा रहा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर आज शाम पांच बजे पंजाब के कांग्रेस विधायक दल की चंडीगढ में बैठक होगी। सिद्धू ने इस संबंध में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष हरीश रावत के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है।