राहगीरों ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए।
चार सदस्यों का परिवार किस प्रकार बिखर गया।
घर में मां बेटी रह गई और काल ने पिता पुत्र को अपना ग्रास बना लिया।
यह घटना सोनीपत जिले के गोहाना तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव सरगथल की है।
कासंडी से सरगथल मार्ग पर जेएलएन नहर गुजरती हैं।
इन नहरों का पानी सीधे दिल्ली जाता है।
हरियाणा उत्सव, गोहाना
गांव सरगथल निवासी सतबीर व उसका बेटा करीब 15 वर्षीय जतिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीने के लिए पानी लेने जेएलएन नहरों पर पहुंचे थे। जेएलएन नहरों पर नलका लगा हुआ है। इस नलके का पानी बहुत मीठा पानी है। मिली जानकारी के अनुसार पिता पुत्र नहर पर पहुंचे तो गर्मी से राहत पाने के लिए बेटा नहर में नहाने लगा। बेटे का पैर फिसल गया। बेटे का बचाने के लिए पिता ने भी नहर में छलांग लगा दी। नहर का बहाव ज्यादा तेज होने के कारण दोनों पिता पुत्र नहर में बह गए। वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन बचा नहीं सके। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस, अग्निशमन की गाडी व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोपहर बाद तक पिता पुत्र का कोई भी सुराग नहीं लग पया। ग्रामीण व प्रशासन पिता पुत्र को ढूंढने में लगे हुए हैं।
इस तरह के हादसों से आपको क्या सबक मिलता है हमें कॉमेंट बौक्स में जरूर लिखें
अपने बच्चों को ध्यान रखे नहर तालाबों से दूर रखें।
previous post