Gohana

प्रदीप बड़वासनी दूसरी बार युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बने।

प्रदीप बड़वासनी दूसरी बार युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बने।
हरियाणा उत्सव/ गोहाना (भंवर सिंह)
जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने अपनी युवाई इकाई का विस्तार किया है। जिसमें प्रदीप बडवासनी को युवा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदीप गांव बडवासनी के रहने वाले हैं। पार्टी के प्रति किए कए कार्यों और पार्टी के प्रति निष्टा को देखते हुए प्रदीप को यह जिम्मेदारी दूसरी बार दी गई है।
प्रदीप इससे पहले युवा इकाई के दो बार हल्का अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रदीप बडवासनी को जिम्मेदारी दिए जाने पर पार्टी संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान का आभार व्यक्ति किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, वह निष्ठा पूर्वक निभाएंगे। पार्टी की नितियों को घर-घर तक पहुंचाएंगेl

Related posts

हरियाणा में पंचायत समितियों और जिला परिषद के चुनाव अगस्त-सितंबर में संभावित

Haryana Utsav

गोहाना में हड्डियों के विशेष इलाज के लिए अस्पताल शुरु

Haryana Utsav

अवैध रूप से किया था 510 क्विंटल धान का स्टाक, मार्केट कमेटी व सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!