December 22, 2024
Gohana

फसल अवशेष प्रबंधन पर अधिकारियों और किसान नेताओं की बैठक

फोटो-एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक।

-किसान नेता-अधिकारी किसानों को करेंगे जागरूक
Haryana Utsav/ गोहाना (भंवर सिंह)

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर अधिकारियों ने किसान नेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक एसडीएम कार्यालय में हुई। बैठक का संचालन एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने किया। उन्होंने कहा कि अवशेष में आगजनी को रोकना हमारा उद्देश्य है। अधिकारी और किसान मिलकर आगजनी पर अंकुश लगा सकते हैं।
एसडीएम ने कहा कि अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार बेलर मशीन मुहैया कराएगी। मशीन से अवशेष का प्रबंधन किया जा सकेगा। इसके लिए किसान को एक हजार रुपये भी दिया जाएगा। किसान नेता अशोक लठवाल ने कहा कि अवशेष में आगजनी से किसानों नगद जुर्माना लगाया जा रहा है। इस पर रोक लगनी चाहिए। फसल अवशेष में आग न लगाए इसके लिए अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों को जागरूक किया जाएगा। किसान नेता सत्यवान नरवाल ने 2500 किसानों के फसल बीमे का मुआवजा दिलाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियां किसानों के साथ धोखा कर रही हैं। कंपनियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की। इस मौके पर कृषि विभाग से डीडीओ डा. पवन शर्मा, सहायक अभियंता नवीन हुड्डा, एसडीओ डा. राजेंद्र मेहरा, गुण नियंत्रक डा. राकेश आदि मौजूद रहे।

Related posts

कालेज में दाखिले के समय इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

Haryana Utsav

राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल को लेकर संघ नेताओं ने की बैठकें

Haryana Utsav

धूमधाम से मनाया डा. बीआर अंबेडकर का जन्मदिवस

Haryana Utsav
error: Content is protected !!