December 22, 2024
HaryanaHisar

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग की रेड

बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग की रेड

हरियाणा उत्सव, हांसी

काली देवी चौक के समीप बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे अस्पताल में सीएम फ्लाइंग ने रेड की। पुलिस ने अस्पताल संचालक डॉ. आनंद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया। सीएम फ्लाइंग द्वारा छह महीने पहले रेड की गई थी। तब जांच के लिए डिग्री ली गई थी। जांच में डिग्री सही नहीं मिलने पर अब कार्रवाई की गई।

टीम ने इस दौरान मॉडल टाउन इलाके में भी एक क्लीनिक पर दबिश दी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल में चेकिंग की गई। टीम में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. बलराज, डॉ. विमल प्रकाश, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डीआई डॉ. सुरेश चौधरी, सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजबीर सिंह द्वारा गठित टीम ने चेकिंग की।

आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी डॉ. बलराज की शिकायत पर मामला दर्ज किया। शिकायत में कहा गया कि आनंद कुमार क्लीनिक चलाकर डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रहा है। उन्होंने टीम के साथ मिलकर रेड की। लेकिन वहां कोई भी ऐसा वैध प्रमाण पत्र व दस्तावेज नहीं मिला जिससे वह व्यक्ति हरियाणा राज्य में डॉक्टरी की प्रैक्टिस करने का अधिकार रखता हो। क्लीनिक से सामान व उपकरण बरामद हुआ।

Source- https://www.bhaskar.com/

Related posts

गोहाना: तीन बुलेट मोटरसाकिल के 79 हजार रुपये के चालान किए

Haryana Utsav

अपने ही वोट बैंक का आरक्षण खत्म करने की बात कही

Haryana Utsav

सरकार बार-बार फैसले बदल कर व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली-गोयल

Haryana Utsav
error: Content is protected !!