December 22, 2024
Gohana

भगवान परशुराम जयंती पर हवन कर सुख-शांति की कामना की

फोटो-1- भगवान परशुराम जयंती पर हवन में मौजूद एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन डा. केसी बांगड़ व पवन शर्मा।


भगवान परशुराम जयंती पर हवन कर सुख-शांति की कामना की
हरियाणा उत्सव, गोहाना:

शहर में विभिन्न जगहों पर श्रद्धा भाव के साथ भगवान परशुराम की जयंती मनाई। जयंती समारोह में क्षेत्र की सुख-शांति की कामना के साथ हवन आयोजित किए। दोनों जगह सभी समाज के लोगों ने हवन में आहुति डाली और शांति की कामना की। जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में पवन शर्मा के नेतृत्व में और सोनीपत रोड स्थित भगवान परशुराम चौक पर परशुराम प्रतिमा निर्माण समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया।

परशुराम चौक पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्यामलाल वशिष्ठ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम आशीष वशिष्ठ पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण के लिए कार्य करने चाहिए।
वहीं नई अनाज मंडी में पवन शर्मा की आढ़त की दुकान पर हवन समारोह का आयोजन किया। हवन में मुख्य रूप से एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन डा. केसी बांगड़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती और मुस्लिम समुदाय की ईद उल फितर आज ही है। तीनों त्योहार उत्साह और भाई-चारे के साथ मनाने चाहिए। अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम की जयंती हिंदू धर्म में अहम मानी जाती है। भगवान परशुराम गुरु व पितृ भक्त हैं। हमें उनके जीवन से सिख लेनी चाहिए। इस मौके पर मंडी प्रधान विनोद सहरावत, प्रदीप बडवानी, संदीप भनवाला डा. राममेहर राठी और परशुराम चौक समारोह में भाजपा नेता एवं ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त, भानू प्रकाश शर्मा, पंडित उमेश शर्मा, शिव कुमार शर्मा, सूरजमल शर्मा, कुलदीप कौशिक, सुनील मेहता, नरेंद्र गहलावत, रामनिवास शर्मा, रजनी विरमानी, मोनू पांचाल, विकास जैन, डा. ओमप्रकाश शर्मा, संजय सैनी, समाज सेवी बलजीत दांगी, रिंकू भनवाला, राजकुमार शर्मा, डा चक्रवर्ती शर्मा, अरुण बडोक, एसएचओ बदन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

गोहाना में उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रीय शिक्षक दिवस

Haryana Utsav

बरोदा हलके में किस जाति की कितनी वोट

Haryana Utsav

Health:शिविर में 130 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच, 62 ने किया रक्तदान

Haryana Utsav
error: Content is protected !!