-प्रकटोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किया आमंत्रित
-स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन ने प्रकट उत्सव की तैयारियों के तहत ली बैठक
हरियाणा उत्सव, गोहाना
गोहाना में 13 अक्तूबर को राज्य स्तर पर भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने दी। प्रदेश स्तरीय भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के सफल आयोजन की तैयारियोंं के तहत वे गुरूवार को गोहाना के वाल्मीकि आश्रम में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
चेयरमैन सुभाष चंन्द्र ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर पूरे वाल्मीकि समाज में खुशी का माहौल है और हजारों की संख्या लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनोहर लाल के मुख्यमंत्री के बनने के बाद ही सभी संत महात्माओं की जयंतियों को राज्य स्तर पर मनाया जाने लगा है। मुख्यमंत्री ने कैंथल में कवि भगवान वाल्मीकि के नाम पर संस्कृति विश्वविद्यालय बनाकर यह साबित कर दिया है कि वे कि विशेष समुदाय के नहीं बल्कि सर्व समाज के है।
इस बैठक में पूर्व न्यायधीश पवन कुमार, भारत भूषण टाक, दीपक आदित्य, प्रवीण वैद्य, रवि कुमार, मिथुन कुमार, रामू तथा रामपाल सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।