November 15, 2025
GohanaHaryana

भाजपा पार्टी साधारण कार्यक्रर्ता को भी असाधारण बना देती है

भाजपा पार्टी साधारण कार्यक्रर्ता को भी असाधारण बना देती है

हरियाणा उत्सव, गोहाना
गांव भावड़ में सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता युवा भाजपा नेता निशान बूरा ने की। समारोह में भाजपा के पंचायतीराज प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र मोर मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
भूपेंद्र मोर ने कहा कि आपने जो पकड़ी पहनाई है इस पगड़ी का मान सम्मान कभी कम नही होने दुंगा। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने हमेशा से वंशवाद की राजनीति की है। वंशवाद के चलते ही दिपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा का सदस्य बनाया गया है। वंशवाद और जातिवाद से उपर उठकर भाजपा आम जनता के हितों के लिए काम करती है। भाजपा पार्टी ही एक एसी पार्टी हो जो आम कार्यक्रताओं को भी असाधारण बना देती है। भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्र में एक समान विकास कार्य करवाए हैं। ग्रामीणों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बुटाना सरपंच राजपाल, विनोद कुमार, बसंतराम, लीला पंडित, दिलबाग, डीसी, राजू पांचाल, वीरभान जांगड़ा, जयपाल आर्य आदि मौजूद रहे।

Related posts

गोहाना में पानी सप्लाई की मुख्य पाइप लाइन टूटी

Haryana Utsav

कोयले के भाव बढऩे से ईंट भट्टा एसोसिएशन ने ईंटों के भाव बढ़ाए

Haryana Utsav

दुकानदारों ने नागरिक अस्पताल के सामने बनाई फूलों की क्यारी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!