-जिला प्रशासन की मिलावटखोरों पर पैनी नजर, संबंधित विभाग द्वारा की जा रही लगातार चैकिंग
-अतिक्रमण मुक्त बाजारों में ज्यादा व्यापार की उम्मीद इसलिए सभी दुकानदार करें जिला प्रशासन का सहयोग
-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने जिलावासियों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का किया आह्वन
-ज्योहारी सीजन को लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में पत्रकारवार्ता को किया संबोधित
हरियाणा उत्सव, सोनीपत (भंवर सिंह) , 29 अक्टूबर।
उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिलावासियों का आह्वïान किया कि त्योहारी सीजन के चलते वे मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों विशेषकर मिलावटी मिठाइयों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थ सेहत व स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं, आमजन को इसके प्रति सजग एवं सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मिलावटखोरों पर पैनी नजर है। इसके लिए संबंधित विभाग लगातार छापेमारी कर मिठाई की दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदान मिठाई में मिलावत करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि लोगों के स्वास्थ्य को लेकर किसी बात का समझौता नहीं किया जा सकता।
त्योहारी सीजन को लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता ने उपायुक्त ने उपस्थित पत्रकारों को दिवाली की शुभकामानाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त बाजारों में ज्यादा व्यापार की उम्मीद है इसलिए सभी दुकानदार जिला प्रशासन का सहयोग करें और अपने सामान को दुकान के सामने रोड़ पर रखने की बजाय दुकान के अंदर ही रखे ताकि रोड़ से आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और जाम की स्थित भी उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार अपने सामान को रोड़ पर रखे मिला तो उसके सामान को जब्त कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने जिलावासियों का आह्वïान किया कि वे इस बार प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं और स्वयं भी पटाखों का प्रयोग न करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए पे्ररित करें। उन्होंने कहा कि दिवाली पर अगर हम पटाखों का प्रयोग करते है तो इससे हमारे पैसों की भी बर्बादी होती है और हमारा वातावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा व वायु गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जिला में बेरियम साल्ट वाले पटाखों के उत्पादन, बिक्री व पटाखे बजाने पर पाबंधी रहेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा सूचना मिलने पर लगातार छापेमारी की जा रही है अगर किसी व्यक्ति के पास पटाखों का स्टॉक पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही ही जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में लोकसभा और विधानसभा शांतिपूर्ण सपन्न करवाएं गए, जिसमें जिला के पत्रकारों का भी विशेष योगदान रहा। उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिए लगातार जागरूक करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता को लेकर जिला में होने वाले विकास कार्यों को अब तेजी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित विभिन्न संस्थानों के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।