आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को पंजीकरण के लिए पोर्टल फिर से खोला गया
हउ: सोनीपत
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के सरकारी स्कूलों से प्रदेश के प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिले के लिए मौका दिया है। विभाग ने प्राइवेट विद्यालयों को पंजीकरण कर सहमति दी है। अब इच्छुक प्राइवेट विद्यालय 10 मई से 25 मई तक पंजीकरण कर सहमति दर्ज कर सकेंगे।
उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने एक महत्वकांक्षी योजना तैयार की है। निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों की सहमति से उन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का दाखिला कराया जाना है जिनकी आय सत्यापित परिवार पहचान पत्र के अनुसार 1 लाख 80 हजार रूपये से कम है। इन छात्रों के दाखिले दूसरी से बारहवीं तक की कक्षाओं में कराया जाना है। इस संदर्भ में इच्छुक विद्यालयों से पंजीकरण के लिए 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पोर्टल खोला गया था। अब फिर से पोर्टल खोला गया है जिसमें 10 मई से 25 मई तक पंजीकरण किया जा सकता है। विभाग इसके लिए निजी स्कूलों को कक्षा 2 से 5 के लिए 700 रूपये, 6 से 8 के लिए 900 रूपये तथा 9 से 12 के लिए 1100 रुपये या फार्म -6 में घोषित शुल्क राशि में से जो भी कम होगा अदा करेगा। उन्होंने बताया कि निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय 10 मई सांय 5 बजे से 25 मई मध्य रात्रि तक विभाग की वेबसाइट harprathmik.gov.in पर पंजीकरण कर सहमति प्रदान कर सकते हैं।।