HaryanaSonipat

रक्षाबंधन पर बेटियों को मिलेगी दस कॉलेजों की सौगात।

रक्षाबंधन पर बेटियों को मिलेगी दस कॉलेजों की सौगात।

– दोनों कॉलेजों का 3 अगस्त को मुख्यमंत्री विडियो कांफ्रेंस से करेंगे उद्घाटन

हरियाणा उत्सव, सोनीपत।

प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौ जिलों में दस महिला कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। रक्षाबंधन पर 3 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल विडियो कांफ्रेंस से दसों कॉलेजों का शुभारंभ करके बेटियों को तोहफा देंगे।
प्रदेश सरकार ने राज्य के नौ जिले यमुनानगर के प्रताप नगर, सिरसा के गोरीवाला, सोनीपत के बरोदा व भैंसवाल कलां, कैथल के लादाना चाकू, जींद के चत्तर, नूंह के फीरोजपुर झीरका, हिसार अग्रोहा, भिवानी ईसरावाल व पंचकूला के मोरनी में रक्षाबंधन पर राजकीय महिला कॉलेज शुरू करने का फैसला लिया है। सोनीपत जिले में बरोदा हलका में दो कॉलेज खुलेंगे जबकि अन्य जिलों में एक-एक कॉलेज शुरू होंगे।

Related posts

दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं तक पोस्टल बैलेट पेपर उपलब्ध करवाने के निर्देश

Haryana Utsav

प्रदूषण रहित मनाएं दिपावली, मासस्क और दो गज दूरी है जरूरी-एसडीएम

Haryana Utsav

इस कंपनी ने तोड़ा कमाई का रिकार्ड, अब सरकार बेच रही है

Haryana Utsav
error: Content is protected !!